बेटी होने के बाद पिता को हुआ एहसास - वो तो औरत है, अब पत्नी के साथ जी रहा है ऐसी लाइफ
हटके डेस्क। कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिन पर एकबारगी यकीन नहीं होता। क्या आप आसानी से यह यकीन कर सकते हैं कि कोई युवक एक बच्ची का बाप होने के बाद जेंडर चेंज ऑपरेशन करा कर औरत बन जाएगा और अपनी वाइफ के साथ लेस्बियन रिलेशनशिप में रहने लगेगा। लेकिन अमेरिका के मिशिगन में ऐसा ही हुआ। 29 साल का युवक टेलर वैनमालसेन अपनी 27 साल की पत्नी सराह के साथ बेहतर जिंदगी जी रहा था। उनकी 21 महीने की एक बेटी थी, जिसका नाम वेलेरी था। लेकिन कुछ समय के बाद पति के मन में औरत बनने का भूत समा गया। टेलर वैनमालसेन ने बताया कि उसके मन में एक लड़की के रूप में जीने की इच्छा बहुत पहले से थी, लेकिन शादी होने और बच्ची के पैदा होने के बाद वह पूरी तरह औरत बन कर अपनी पत्नी के साथ लेस्बियन रिलेशनशिप में रहना चाहता था। उसने इसके लिए जेंडर चेंज सर्जरी करवाई। इस सर्जरी में उसे 29 हजार डॉलर (करीब 21,79,602 रुपए) का खर्च आया। इस सर्जरी के बाद टेलर पूरी तरह औरत बन गया, लेकिन उसके साथ एडजस्ट होने के लिए उसकी वाइफ को 8 महीने की थेरेपी लेनी पड़ी। अब टेलर अपनी वाइफ के साथ एक औरत के रूप में रह रहा है। उसका कहना है कि उसके इस ट्रांजिशन से उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
टेलर वैनमालसेन जेंडर चेंज कराने के बाद अपनी पत्नी सराह और 21 महीने की बेटी वेलेरी के साथ। अब यह कपल नए रिलेशनशिप में काफी खुश नजर आ रहा है।
सर्जरी करा के औरत बनने के पहले टेलर वैनमालसेन अपनी पत्नी सराह के साथ। टेलर का कहना था कि उसके मन में पहले से ही लड़की की तरह जीने की इच्छा थी। आखिरकार, उसने अपनी वाइफ को इसके लिए मना ही लिया।
एक औरत के रूप में टेलर वैनमालसेन अपनी पत्नी सराह और बेटी के साथ काफी खुश है। अब वह बच्चे पैदा तो नहीं कर सकता, लेकिन पत्नी के साथ लेस्बियन रिलेशनशिप में रहने का मौका उसे मिल गया। उसकी वाइफ ने भी इस नए रिलेशनशिप को स्वीकार कर लिया है।
एक औरत के रूप में टेलर वैनमालसेन अपनी पत्नी सराह के साथ।
अमेरिका और यूरोप के देशों में आजकल इस तरह के जेंडर चेंज ऑपरेशन काफी होने लगे हैं। लोगों में अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर नई पहचान बनाने की काफी फ्रीडम मिल रही है।
ऑपरेशन करा कर औरत बनने के पहले टेलर वैनमालसेन अपनी पत्नी सराह के साथ।
टेलर वैनमालसेन ने सर्जरी कराने के पहले ही औरतों की तरह लंबे-लंबे बाल रखने शुरू कर दिए थे। वह लड़कियों की तरह दिखने की कोशिश भी करता था, लेकिन वह ट्रांसजेंडर नहीं था। अगर वह ट्रांसजेंडर होता तो एक बच्ची का पिता नहीं बन सकता था।
जेंडर चेंज सर्जरी के पहले वैनमालसेन अपनी पत्नी सराह के साथ। दोनों बेहद अच्छे कपल थे।
जेंडर चेंज सर्जरी के बाद एक खूबसूरत औरत में बदल गया टेलर वैनमालसेन। इस सर्जरी से एक लड़की की तरह जीने का उसका बरसों पुराना सपना पूरा हुआ।
जेंडर चेंज सर्जरी करा के औरत बन जाने के बाद अपनी बेटी को गोद में लिए टेलर वैनमालसेन काफी खुश नजर आ रहा है।
पत्नी सराह के साथ सर्जरी के पहले टेलर वैनमालसेन की एक तस्वीर। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन जब पति सर्जरी करा कर औरत बन गया तो उसके साथ एडजस्ट करने में सराह को काफी समय लगा। उसे महीनों तक थेरेपी लेनी पड़ी।
टेलर वैनमालसेन को औरत के रूप में उसकी पत्नी सराह ने स्वीकार कर लिया है। अब दोनों इस तरह के नए संबंधों में काफी खुश हैं। हसबैंड और वाइफ, दोनों के लिए यह एक नया ही एक्सपीरियंस है।