मात्र 12 सेकंड में तबाह हो गया ये शहर, सड़कों पर बिखरे पड़े मांस के लोथड़ों दहल जाएगा मन
हटके डेस्क: कभी आपने सोचा है कि अचानक आपके सामने एक ऐसा मंजर आए, जिसमें घर के दरवाजे हिलने लगे, खिड़कियों के कांच चटकने लगे। लेकिन इसकी वजह भूकंप नहीं थी। मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरुत में लोगों को कुछ ऐसा ही महसूस हुआ। बेरुत में अचानक भीषण धमाका हुआ। इस हादसे ने पूरे बेरूत को हिलाकर रख दिया। ये धमाका हादसा है या साजिश फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस धमाके से भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 70 से अधिक लोग मारे गए और 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए है। जर्मनी के भू-विज्ञान केंद्र जीएफजेड के अनुसार, यह विस्फोट इतना तीव्र था कि अगर भूकंप से इसकी तुलना करें तो इसकी तीव्रता 3.5 थी। इसे भूमध्य सागर के पार 200 किलोमीटर (180 मील) से अधिक दूर तक सुना और महसूस किया गया। धमाके के बाद बेरुत का जो हाल नजर आया, वो दिल को दहलाने वाला है। इन तस्वीरों को देखने से पहले आपको कलेजा मजबूत करना पड़ेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
इस धमाके में मात्र 12 सेकेंड में पूरा शहर तबाह हो गया। विस्फोट के बाद जगह - जगह दिखाई दिया सिर्फ धुएं का गुब्बार।
हादसे से पहले बेरुत की तस्वीर। उस दौरान वहां बेहद शान्ति थी। कोई सोच भी नहीं सकता था कि बस कुछ पलों के बाद वहां तबाही मच जाएगी। टापू पर पीले रंग का झंडा लहरा रहा था।
बस 12 सेकंड में वहां इतना जोरदार धमाका हुआ कि सबकुछ हिल गया। हादसे के बाद घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तस्वीर में देखें घायल को अस्पताल ले जाता एक व्यक्ति।
खून से लथपथ लोगों बेहाल नजर आए। गाड़ियों के जरिए अस्पताल ले जाते दिखें लोग। हर तरफ खून फैला था। ये दिल को दहलाने वाला मंजर था।
जोरदार धमाके के कारण आसमान में धुएं का गुब्बार फैल गया फिर लाल धुआं दिखाई देने लगा।
तस्वीर में आप देख सकते हैं क्षतिग्रस्त इमारतों में आग बुझाने पहुंची टीम को, जिन्होनें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे के बाद अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। अभी ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं।
हादसे में हजारों गाड़िया भी हुई तबाह हुईं। किसी गाड़ी का कांच टूटा तो कोई गाड़ी बुरी तरह जल गई।
ये तस्वीर आपको भावुक कर देगी। अपनों को तलाशता एक बेबस इंसान।
बताया जा रहा है कि इस धमाके से करोड़ों का नुकसान हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ 70 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिसकी संख्या में अभी और बढ़त हो सकती है।