इस शहर में फुटपाथ पर बिकता है ड्रग्स
- FB
- TW
- Linkdin
मेक्सिको का ये शहर अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर पड़ता है। यहां के तिजुआना शहर में ड्रग डीलर्स का आतंक है।
यहां आपको फुटपाथ पर भी ड्रग्स बेचते लोग दिख जाएंगे। पाउडर से लेकर इंजेक्शंस तक में यहां ड्रग्स कंज्यूम किया जाता है।
ड्रग्स के अलावा इस शहर में प्रॉस्टीट्यूशन भी उसी लेवल में फैला हुआ है। यहां असुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं।
शायद यही कारण है कि इस देश में HIV पीड़ितों की संख्या काफी ज्यादा है। यहां एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर एक सौ पच्चीस में से एक शख्स को HIV है।
फोटोग्राफर मैल्कम लिंटन और राइटर जॉन कोहेन ने इस शहर में रहकर यहां के लोगों की लाइफ को बेहद नजदीक से देखा है।
इन फोटोग्राफर्स ने लोगों की लाइफ को दिखाने के लिए फोटो खींचकर लोगों के सामने रखा। जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे ड्रग्स और एचआईवी ने शहर को बर्बाद कर दिया।
रात को यहां लोगों की जिंदगी अलग हो जाती है। सड़क पर यूं गई ड्रग्स बेचा जाता है। ड्रग माफियाओं में किसी तरह का कोई डर नहीं होता।
ड्रग्स की वजह से लोगों को जिंदगी यहां दाव पर लगी रहती है। कई लोग मारे जाते हैं। यहां रहने वाले कई बच्चे इस वजह से अनाथ हो चुके हैं।
कई बच्चे भी एचआईवी पॉजिटिव हैं। सरकार इनपर लगाम लगाने की कोशिश में है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।
कई ड्रग तस्कर जेल में बंद हैं लेकिन इसके बावजूद यहां तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। कहा जा सकता है कि ये शहर तस्करों का सबसे बेस्ट अड्डा है।