- Home
- Viral
- भारत के इस मार्केट में हर दिन बिकता है कई किलो बंदर का मांस, सामने आई खौफनाक तस्वीर देख दहल जाएगा दिल
भारत के इस मार्केट में हर दिन बिकता है कई किलो बंदर का मांस, सामने आई खौफनाक तस्वीर देख दहल जाएगा दिल
हटके डेस्क: दुनिया इन दिनों कोरोना से परेशान है। इस वायरस से दुनिया के एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वायरस की शुरुआत कैसे हुई, इसे लेकर कहा जा रहा है कि चीन के वुहान के मीट मार्केट से ये फैलना शुरू हुआ था। हुनान के मीट मार्केट में चमगादड़ से लेकर सांप जैसे जानवरों का मांस बिकता था। चीन का कहना है कि यही से वायरस चमगादड़ के मांस द्वारा इंसानों में आया। हालांकि, दुनिया से दवाब पड़ने के बाद अब चीन ने इस मीट मार्केट को बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर अब एक और मीट मार्केट की तस्वीरें वायरल हो रही है। ये चीन की नहीं, बल्कि भारत की फोटोज हैं। इस मार्केट में बंदर के मांस से लेकर कुत्तों का मांस परोसा जाता है। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। देखिये इस मीट मार्केट के अंदर की फोटोज...

चीन के वुहान के मीट मार्केट में चमगादड़ से लेकर सांप जैसे जनवरों का मांस बिकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में भी एक ऐसा मार्केट है, जिसमें चिकन या मटन नहीं, बल्कि कुत्ते और बन्दर का मांस बेचा जाता है।
ये है मणिपुर का चुरचन्दपुर मार्केट। इस मार्केट में चिकन नहीं, बल्कि बंदर, हिरन, जंगली सूअर और विलुप्त हो रहे पक्षियों का मांस मिलता है।
सोशल मीडिया पर People for the Ethical Treatment of Animals यानी पेटा ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें मार्केट में खुलेआम इन जानवरों का मांस बेचा जा रहा था। मार्केट में ना किसी ने मास्क लगाया था ना ही किसी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिला।
इसके अलावा इस मार्केट में पिंजरे में बंद कुत्ते भी नजर आए। लोग चाव से कुत्तों का मांस खरीद कर खाते हैं।
हाल ही में नागालैंड ने अपने राज्य में कुत्तों के मांस की बिक्री पर बैन लगा दिया। कोरोना फैलने के बाद भी इस मार्केट में खुलेआम कुत्ते का मांस बेचा जा रहा था।
इस मार्केट में जिन्दा मछलियां भी बेचते देखी गई। इन्हें ना तो ढंका गया था ना ही बेचने वाले ग्लव्स लगाए दिखे। कोरोना संकट के दौरान ऐसी लापरवाही और भी ज्यादा बीमारियों को फैला सकती है।
बता दें कि धीरे-धीरे भारत में कोरोना ने पांव पसार दिए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है। बता दें कि अभी तक अमेरिका और ब्राज़ील के बाद ऐसा करने वाला भारत तीसरा देश है।
इससे पहले चीन के वुहान मार्केट की दुनिया में जमकर आलोचना हुई थी। वहां बिना किसी साफ़-सफाई के जानवरों का मांस खुले में बेचा जाता था।
इसके अलावा विएतनाम में भी मेंढक से लेर कुत्तों का मांस बेचने की फोटोज वायरल हुई थी। कोरोना के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
भारत से सामने आई इन तस्वीरों के बाद अब सरकार ने एक्शन लेना शुरू किया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News