- Home
- Viral
- इस शेर-शेरनी ने लिखी प्यार की अनोखी मिसाल, एक-दूसरे के प्यार में पागल जोड़े को मौत भी नहीं कर पाया जुदा
इस शेर-शेरनी ने लिखी प्यार की अनोखी मिसाल, एक-दूसरे के प्यार में पागल जोड़े को मौत भी नहीं कर पाया जुदा
हटके डेस्क: प्यार एक ऐसी फीलिंग है, जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी पाई जाती है। कौन कहता है कि ये प्यार किसी को बदल नहीं सकता। अगर ऐसा होता तो अफ्रीकन शेरों की ये प्रेम-कहानी अमर कैसे होती? हम बात कर रहे हैं लॉस एंजिलिस के चिड़ियाघर में रहने वाले शेरों के जोड़े हबर्ट और कलीसा की। दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन जबतक दोनों जिंदा रहे, उन्होंने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। जब बीमारी ने उन्हें कमजोर करना शुरू किया तब जू ऑफिसर्स ने दोनों को आखिरी वक्त में एक साथ रख दिया। आखिर में उनकी हालत देखने के बाद जो प्रशासन ने दोनों को इंजेक्शन देकर एक साथ मार दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
हबर्ट और कलीसा बीते 21 साल से एक-दूसरे के साथ थे। उन्हें लॉस एंजिलिस चिड़ियाघर में एक साथ ही रखा गया था। जू ऑफिसर्स के मुताबिक, दोनों कभी एक-दूसरे से अलग नहीं होते थे।
हबर्ट और कलीसा ने नेहड़ नॉर्मल जिंदगी जी। दोनों एक साथ काफी खुश रहते थे। लेकिन बीते कुछ समय से उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी। तस्वीर में कलीसा को प्यार से चाटता दिख रहा हबर्ट।
इस कपल की मुलाक़ात सबसे पहले सिएटल के वुडलैंड पार्क जू में हुई थी। उसके बाद दोनों को लॉस एंजिलिस के इस चिड़ियाघर में लाया गया था। हबर्ट अपनी पूरी जिंदगी में 10 बच्चों का पिता बना, लेकिन उसमें से एक भी कलीसा का नहीं था।
हबर्ट का जन्म 7 फरवरी 1999 को लिंकन पार्क जू में हुआ था जबकि कलीसा का जन्म 26 दिसंबर 1998 को वुडलैंड पार्क में। इसके बाद से दोनों साथ-साथ ही थे। जू ऑफिसर्स के मुताबिक, दोनों को एक-दूसरे के बिना काफी कम ही देखा जाता था।
एनिमल प्रोग्राम डायरेक्टर बेथ स्कैफेर के मुताबिक़, हबर्ट और कलीसा दोनों बेहद चार्मिंग थे। दोनों पार्टनर और अलग-अलग भी काफी शक्तिशाली थे। बता दें कि अफ्रीकन शेर ज्यादातर 17 साल तक जिंदा रहते हैं।
लेकिन इस कपल ने 21 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया। बीमार रहने लगे तब जू प्रशासन ने एक साथ दोनों की जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। उनके मुताबिक, ये दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे।