- Home
- Viral
- अंदर से ऐसा है क्रूर तानाशाह का अय्याशी वाला ट्रेन, महंगी शराब और वर्जिन लड़कियों के साथ मानता है रंगरलियां
अंदर से ऐसा है क्रूर तानाशाह का अय्याशी वाला ट्रेन, महंगी शराब और वर्जिन लड़कियों के साथ मानता है रंगरलियां
हटके डेस्क: पूरी दुनिया का ध्यान फिलहाल कोरोना महामारी की तरफ है। ऐसे में अचानक ही वर्ल्ड मीडिया से खबर आई कि नॉर्थ कोरिया का क्रूर तानशाह काफी बीमार है। साथ ही जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। तो कुछ ने उसे कोरोना पॉजिटिव बताया। लेकिन इन दावों की असलियत सामने नहीं आई। साउथ कोरिया का कहना है कि किम जोंग अभी ठीक है। हार्ट सर्जरी के बाद वो आराम कर रहा है। किम जोंग के मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए अमेरिका ने उसके ट्रेन पर सैटेलाइट से नजर रखी हुई है। इस ट्रेन के जरिए ही किम पूरे नॉर्थ कोरिया में ट्रैवल करता है। ये ट्रेन कोई आम ट्रेन नहीं है। इसके अंदर अय्याशी के सारे आइटम्स मौजूद हैं। जिसमें महंगी शराब से लेकर खूबसूरत लड़कियां भी शामिल हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इस आलिशान ट्रेन की तस्वीरें...

इतिहास में कई तानाशाह रहे हैं। हर किसी -अलग शौक था। लेकिन हिटलर से लेकर नॉर्थ कोरिया के वर्तमान तानशाह किम जोंग के शौक में से जो एक शौक कॉमन है, वो है आलिशान ट्रेन का मालिक।
किम जोंग को दुनिया के शक्तिशाली और सनकी तानशाह के रूप में जाना जाता है। किम खाकी रंग के एक ट्रेन से सफर करता है, जिसे दो इंजन खींच पाता है। इस ट्रेन के रूट में दूसरी कोई ट्रेन नहीं चलती।
हाल ही में खबर आई कि किम जोंग की मौत हो गई है। जिसके बाद अमेरिका ने इस ट्रेन पर सैटेलाइट से नजर रखनी शुरू कर दी। ये अफवाह तब से उड़ी, जब से तानशाह अपने दादा और कोरिया के पहले कम्युनिस्ट डिक्टेटर के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ।
किम के इस आलिशान ट्रेन में 20 से अधिक बोगियां है। साथ ही हर बोगी में कोरल पिंक रंग के गद्देदार सोफा लगे हैं। सभी में एक कांफ्रेंस हॉल है। साथ ही ऑफिस में सैटेलाइट टीवी भी लगे हैं।
इस ट्रेन में बेहतरीन खाना परोसा जाता है। जिसमें फ्रेश लॉबस्टर, वाइन और अन्य स्वादिष्ट पकवान परोसे जाते हैं।
लेकिन इस ट्रेन की सबसे ख़ास बात है इसमें रहने वाली लड़कियां। किम जोंग इस ट्रेन में सिर्फ लड़कियों को भर्ती करता है। इन लड़कियों को गिप्पीऊंजा कहते हैं।
इस ग्रुप में शामिल होने के लिए लड़कियों को कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ती है। किम सिर्फ खूबसूरत लड़कियों को ही ट्रेन में नौकरी देता है। साथ ही जॉब पर रखने से पहले उनका वर्जिनिटी टेस्ट होता है। अगर लड़की वर्जिन है, तब ही उसे नौकरी पर रखा जाता है।
ये लड़कियां किम के सभी जरूरतों को पूरा करती है। ये किम के प्लेजर ब्रिगेड का हिस्सा हैं। ये लड़कियां किसी दूसरे मर्द से रिश्ता नहीं रख सकतीं।
किम ने इसी ट्रेन से रूस, विएतनाम और चीन की यात्रा की है। ट्रेन के आगे और पीछे दो बॉडीगार्ड्स रहते हैं।
ट्रेन की सिक्योरिटी के लिए किम ने कई इंतजाम कर रखे हैं। इसके कई रुट्स हैं।
कभी भी ये फाइनल नहीं होता कि किम कौन से रास्ते से जाएंगे। साथ ही अंदर के इंतजाम किम की रईसी दिखाने के लिए काफी है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News