- Home
- Viral
- यह है एशिया की सबसे लंबी टू-वे टनल की कहानी, यहां ऊंचाई है 1578 फीट और टेम्परेचर -20 से नीचे
यह है एशिया की सबसे लंबी टू-वे टनल की कहानी, यहां ऊंचाई है 1578 फीट और टेम्परेचर -20 से नीचे
- FB
- TW
- Linkdin
यह टनल 1,578 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस समय यहां टेम्परेचर माइनस 20 डिग्री है। जोजिला टनल को पूरा करने इस समय यहां 150 इंजीनियर साजो-सामान के साथ मौजूद हैं।
सोनमर्ग में 6.5 किमी लंबी जेड मोड़ टनल का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। यहां 70 से अधिक अफसर तैनात हैं। चीन की हरकतों को देखते हुए टनल को तीन साल के बजाय इसी साल पूरा करने का लक्ष्य है।
इस टनल का 70 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। यह टनल श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को सोनमर्ग से गगनगिर को जोड़ेगी। यह मार्ग दुनिया के खतरनाक रास्तें में शामिल है। यहां अकसर हिमस्खलन होता रहता है।
मई, 2015 में यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, लेकिन आर्थिक संकट के चलते 2018 में काम रोकना पड़ा था। 2019 में एप्को इंफ्राटेक ने यह प्रोजेक्ट अपने हाथ लिया और अब जुलाई 2020 में फिर से कार्य प्रगति पर है।
इस टनल के पहले हिस्से में 2.5 किमी लंबी सुरंग इसी साल बनकर तैयार हो जाएगी। जबकि पूरी सुरंग बनने का टारगेट 2024 रखा गया है।
टनल के सिर्फ इतने हिस्से के निर्माण पर 33,000 टन स्टील के साथ 4250 टन विस्फोटक और 3.5 लाख मीट्रिक टन कंक्रीट लगेगा। इस टनल के बनने के बाद भारत की सरहद पर चौकसी आसान हो जाएगी।
अभी देखिए किस तरह रेंगते हुए निकलते हैं यहां से वाहन। जरा-सी चूक हुई कि गाड़ी गई गहरी खाई में।
यह रास्ता साल में आधे दिन बंद रहता है। यहां एक तरफ ऊंची पहाड़ियां हैं, तो दूसरी तरह गहरी खाई।