- Home
- Viral
- बचपन में हकले थे अमेरिका के नए राष्ट्रपति, मुंह खोलते ही स्कूल में बच्चे उड़ाने लगते थे मजाक
बचपन में हकले थे अमेरिका के नए राष्ट्रपति, मुंह खोलते ही स्कूल में बच्चे उड़ाने लगते थे मजाक
- FB
- TW
- Linkdin
जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर उर्फ जो बाइडन का जन्म साल 1942 में पेनसिल्वेनिया राज्य के स्क्रैंटन में हुआ था। लेकिन बचपन में ही डेलावेयर चले गए थे। जब वह 10 साल के थे तब स्कूल में बच्चे उन्हें बहुत परेशान किया करते थे, क्योंकि वह बोलते समय हकलाया करते थे।
उन्होंने स्कूल में अपनी हाई स्कूल फुटबॉल टीम में भी खेला। बाइडन टीम में वाइड रिसीवर और हाफबैक के रूप में खेलते थे। 1960 में उनका खेल ऐसा था कि वह जिस टीम में होते वह कभी नहीं हारती।
जो बाइडन ने राजनीति में आने से पहले कुछ दिनों तक एक वकील के रूप में काम किया। लॉ स्कूल से पढ़ाई खत्म करने के बाद जब वह वियतनाम वॉर में अपनी सेवाएं देने गए, तो अस्थमा की वजह से वह मेडिकल में फेल हो गए थे।
1972 में बाइडन की पहली पत्नी नाओमी और उनकी 1 साल की बेटी एक कार एक्सीडेंट में मारी गई थीं। उनके दो बेटे भी उस समय गाड़ी में थे, लेकिन वह किसी तरह बच गए। साल 2015 में उनके बड़े बेटे का ब्रेन कैंसर के चलते निधन हो गया था।
कम लोग शायद इस बात को जानते हैं कि जो बाइडन को आइसक्रीम खाना बहुत पसंद हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि My name is Joe Biden and I love ice cream (मेरे नाम जो बाइडन है और मुझे आइसक्रीम से बहुत प्यार है)। उन्होंने कहा था कि मैं शराब नहीं पीता, सिगरेट नहीं पीता, लेकिन मैं बहुत आइसक्रीम खाता हूं।
जो बाइडन को जानवरों से भी बहुत प्यार है उनके पास दो जर्मन शेफर्ड डॉगी हैं, जिसका नाम चैम्प और मेजर हैं।
जो बाइडन एक कार लवर भी हैं। उनके पास स्टडबेकर से लेकर मर्सिडीज-बेंज 190SL और Chevrolet Corvette कार भी हैं। Chevrolet Corvette उन्हें 1967 में अपने पिता से शादी के गिफ्ट के रूप में मिली थी। ये कार आज भी उनके गैराज में खड़ी है।
वह इतिहास में पांचवे सबसे कम उम्र के अमेरिकी सीनेटर और डेलावेयर के सीनेटर के रूप में सबसे लंबे समय तक काम कर चुके हैं। जब वह 29 साल के थे, तब वे संयुक्त राज्य की सीनेटर के लिए चुने गए सबसे कम उम्र के लोगों में से एक थे। जिस समय उन्होंने शपथ ली थी, उस समय तक वे 30 की उम्र को पूरा कर चुके थे।
वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे कैथोलिक राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले जॉन एफ कैनेडी पहले राष्ट्रपति थे।
जो बाइडन और बराक ओबामा काफी करीबी थे। व्हाइट हाउस में अपने आठ साल के कार्यकाल के दौरान दोनों हफ्ते में एक बार लंच में जरूर मिला करते थे।