- Home
- Viral
- बीवी की मौत के 3 साल बाद पति ने किया जिंदा, बालों में सजाया गजरा और बगल में बैठ खिंचवाई तस्वीर
बीवी की मौत के 3 साल बाद पति ने किया जिंदा, बालों में सजाया गजरा और बगल में बैठ खिंचवाई तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
प्यार की ये कहानी है कर्नाटक में रहने वाले श्रीनिवास गुप्ता और उनकी माधवी की। माधवी का हमेशा से अपने एक घर का सपना था। लेकिन ये सपना पूरा होने से तीन साल पहले ही उनकी मौत हो गई।
माधवी की जुलाई 2017 में मौत हो गई थी। मरते हुए भी उसने अपने सपने के आशियाने में ना रह पाने का अफ़सोस जाहिर किया था। ये बात श्रीनिवास को चुभ गई थी।
अब कोप्पल निवासी इस उद्योगपति ने अपनी पत्नी की याद में उसके सपने का आशियाना बनवाया। लेकिन इस घर के बीचोबीच उन्होंने अपनी पत्नी की मूर्ति बनवाई।
उन्होंने माधवी की सिलिकॉन वैक्स की मूर्ति बनवाई है। एक नजर में कोई बता नहीं सकता कि ये मूर्ति है। इसकी कारीगरी इतनी बारीक है कि ऐसा लगता है जैसे वो सच में बैठी है।
श्रीनिवास ने वास्तुकार, रंगनानावर की मदद से मूर्ति को अपने नए घर में स्थापित किया है। इसमें माधवी ने मजेंटा रंग साड़ी पहन रखी है। साथ ही उसने आभूषण भी पहन रखे हैं।
इस मूर्ति को बनाने में एक साल का समय लगा। श्रीनिवास ने बताया कि अब अपनी पत्नी का सपना साकार कर उन्हें चैन आया है। घर के बीच बैठकर वो अपने सपने के आशियाने में रह पाएगी।
प्यार की ये कहानी तेजी से वायरल हो रही है। कुछ ने जहां श्रीनिवास को शाहजहां बताया तो कई ने माधवी को लकी बताया जिन्हें आज के समय में इतना प्यार करने वाला पति मिला।