- Home
- Viral
- कोरोना में इससे दर्दनाक और कुछ नहीं, भूखे बच्चों के सामने पत्थर उबालती रही मां, खाने के इंतजार में सोए बच्चे
कोरोना में इससे दर्दनाक और कुछ नहीं, भूखे बच्चों के सामने पत्थर उबालती रही मां, खाने के इंतजार में सोए बच्चे
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस ने अभी तक लाखों लोगों को संक्रमित भी कर दिया है और मौत के मुंह में भी धकेल दिया है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है, जिसकी वजह से दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं। लॉकडाउन के कारण दुकानें, मॉल्स आदि बंद हो गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी अगर लॉकडाउन में किसी को हुई है, तो वो हैं गरीब मजदूर। इनके पास हर दिन कमाने और खाने का ही साधन होता है। जबसे लॉकडाउन हुआ है,तबसे इन गरीबों की कमाई के सारे रास्ते खत्म हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कीनिया की एक महिला की तस्वीरें वायरल हुई। ये गरीब मां, लॉकडाउन में अपने बच्चों को खाने की जगह तस्सली देती रही।
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना संकट में कीनिया में रहने वाली इस मां को बेहद गरीब और बेबस कर दिया। उसके पास खाने-पीने को कुछ भी नहीं बचा। महिला की पहचान पेनिना कित्साओं के रूप में हुई है।
पेनिना के आठ बच्चे हैं। वो सबकी देखभाल घर-घर में कपड़े धोकर करती थी। पेनिना के पति की काफी पहले मौत हो चुकी है। किसी तरह वो अपना और अपने बच्चों का पेट भर रही थी।
लेकिन कोरोना के कारण उसका काम ठप पड़ गया। जिनके घरों में वो कपड़े धोया करती थी, वहां लोगों ने संक्रमण के कारण उसे आने से मना कर दिया।
उसके पास अनाज खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। ऐसे में जब भूख से तड़पते उसके बच्चों ने खाने की जिद की, तो पेनिना ने बर्तन में पत्थर उबलने के लिए चढ़ा दिया। काफी देर तक उसने पत्थर उबाले।
बच्चे इस इन्तजार में कि खाना बन रहा है, सो गए। इस दिल तो तोड़ देने वाली घटना का वीडियो पेनिना की पड़ोसी ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पड़ोसी को जब पेनिना के घर से बच्चे की रोने की आवाज आई, तो वो वहां झांकने गई थी।
लेकिन अंदर का दृश्य देख उसका दिल बैठ गया। उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग पेनिना की मदद के लिए सामने आए।
पेनिना को ना सिर्फ कीनिया बल्कि पूरी दुनिया से ऑनलाइन हेल्प मिली। मोबाइल ऐप के जरिये लोगों ने उसे पैसे भेजे। एक पड़ोसी ने पेनिना का बैंक अकाउंट खुलवा दिया, जिसके जरिये वो पैसे निकाल सकती थी।
इस मदद को पेनिना चमत्कार ही बताती हैं। एक टीवी को दिए इंटरव्यू में पेनिना ने कहा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी जिंदगी ऐसे बदलेगी। पेनिना कीनिया के मोम्बासा में दो कमरों के घर में रहती है। उसने कहा कि घर पर ना बिजली आती है ना पानी। लेकिन बच्चों को बहलाने के लिए किये एक नाटक ने उसकी जिंदगी बदल दी।
बता दें कि कीनिया में अभी तक कोरोना के 395 मामले सामने आए हैं। जिनमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है।