लॉकडाउन में लिपस्टिक-परफ्यूम लगा कचरा फेंकने निकल रहे लोग, डस्टबिन के पास चल रहा फैशन शो
| Published : Apr 12 2020, 04:05 PM IST / Updated: Apr 13 2020, 11:12 AM IST
लॉकडाउन में लिपस्टिक-परफ्यूम लगा कचरा फेंकने निकल रहे लोग, डस्टबिन के पास चल रहा फैशन शो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
ऑस्ट्रेलिया के न्यू कैसल में इस शख्स ने रोबोट जैसा कॉस्ट्यूम पहन कर डस्टबिन के पास खड़ा है। इस तस्वीर को देक कर किसी की भी टेंशन दूर हो जाएगी।
27
इस शख्स ने गार्बेज फेंकने के लिए एक मूवी के आइकॉनिक कैरेक्टर एड एस्नर का कॉस्ट्यूम पहन रखा है। लोगों को हंसाने के लिए इसने ऐसा किया है।
37
कनाडा के मैनिटोबा प्रोविन्स में रहने वाले सियान लीलैंड नाम के इस शख्स ने गार्बेज फेंकने के लिए इस तरह का रूप बना लिया है और डस्टबिन के पास खड़ा अपनी वाइफ का इंतजार कर रहा है।
47
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में विक्टोरिया एंथनी ने गार्बेज फेंकने के लिए इतनी ग्लैमरस ड्रेस पहन रखी है और डस्टबिन के पास खड़ी अपनी एक फ्रेंड का इंतजार कर रही है।
57
ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने गार्बेज फेंकने के लिए इस तरह का रूप बनाना शुरू कर दिया है, ताकि कोरोनावायरस महामारी की टेंशन कुछ कम हो सके।
67
एक बच्चे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का रूप बना लिया है और डस्टबिन के ऊपर स्टैचू ऑफ लिबर्टी की आकृति बना दी है।
77
ग्लासगो में स्टुअर्ट कनिंघम इस तरह से दो डस्टबिन में गार्बेज लेकर निकले हैं। यह तस्वीर उनकी वाइफ ने ली है।