- Home
- Viral
- डॉक्टर ने PHOTOS में दिखाया- कैसे मौत देता है कोरोना? कैमरे में कैद किया वार्ड में मरते मरीजों का दर्द
डॉक्टर ने PHOTOS में दिखाया- कैसे मौत देता है कोरोना? कैमरे में कैद किया वार्ड में मरते मरीजों का दर्द
- FB
- TW
- Linkdin
कोविड 19 के एक मरते मरीज को बचाने की हर संभव कोशिश में लगे तीन डॉक्टर। नर्स डोरिस रोल्डन (राइट) एपिनेफ्रीन की खुराक मरीज को देती हुई। जबकि नर्स जेरेमी हिल सीपीआर करती हुई और डॉ रूबेन गुज़मैन उसकी सांस जांचते हुए नजर आ रहे हैं।
डॉ न्हू-न्युएन ले (राइट) डॉ चेस लूथर को कोरोना मरीज की जान बचाने के लिए निर्देश देते हुए। मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसे बचाने की कोशिश में वार्ड में टेंशन का माहौल है।
कोरोना मरीज के सिर के पास खड़े होकर उससे बातचीत करने की कोशिश करते डॉक्टर ब्रेट बर्रो। मरीज पहले अपने घर पर क्वारेंटाइन था लेकिन उसे साँस लेने में भारी दिक्कत होने लगी। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।
600 बेड वाले इस अस्पताल के फूल होने के बाद 24 घंटे ड्यूटी पर लगे डॉक्टर्स ने एम्बुलेंस में भी मरीजों का इलाज किया। तस्वीर में- गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीज का इलाज करता डॉक्टर।
डॉ डारिया ओसिपचुक कोविड 19 की वजह से सांस की समस्या से जूझ रहे एक युवक को इंटब्यूट करने से पहले आखिरी बार अपनी टीम को देखती हुई। डॉक्टर की आंखों का खौफ तस्वीर में साफ़ नजर आ रहा है।
विंटर्स में अपने चरम में पहुंचे कोविड की वजह से अस्पताल में जब बेड्स कम पड़ गए तब इस तरह के टेंट्स बनाकर उनका इलाज किया गया। यहां भी 24 घंटे डॉक्टर्स मौजूद रहे।
न्यूयॉर्क में अस्पताल के बाहर भी टेंट्स लगाए गए। हर तरफ सिर्फ कोरोना मरीजों का कोहराम नजर आ रहा था। हर तरफ मौत का तांडव नजर आ रहा था।
अपनी तस्वीरों की सीरीज में डॉ स्कॉट की ये सबसे इमोशनल तस्वीर रही। कोरोना मरीज को आए अटैक के बाद डॉ मौली उम्मीद से मॉनिटर देखते हुए कि कहीं उन्हें जीवन की एक किरण नजर आ जाए।
डॉ केटी रॉस और डैन ड्वर्टिस इमरजेंसी में COVID-19 के कई रोगियों की देखभाल के बारे में चर्चा करते हुए। मास्क कवर के साथ उनके लिए बातचीत करना मुश्किल होता है।
एक मरीज की देखभाल में कई डॉक्टर लगे रहते हैं। जिस वायरस के डर से लोग एक-दूसरे से दूर रहना पसंद करते थे, उसमें डॉक्टर दिन रात काम करते दिखे।