शादी के 44 साल भी जवां थी मोहब्बत, सुषमा को यूं छेड़ते थे पति
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरी दुनिया को धक्का लगा है। उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए भारत की छवि पूरे विश्व में मजबूत की थी। जहां वो एक सशक्त नेता थीं, वहीं एक प्यारी जीवनसंगिनी भी। उन्होंने स्वराज कौशल से 13 जुलाई, 1975 को शादी की थी। उस समय देश में इमरजेंसी लगी हुई थी। इतना ही नहीं, सुषमा स्वराज ने स्वराज कौशल के साथ मिलकर कोर्ट में केस भी लड़ा था।
16

पंजाब लॉ कॉलेज से पढ़ाई करने के दौरान ही सुषमा की मुलाकर स्वराज कौशल से हुई थी। कहा जाता है कि उनकी लव स्टोरी भी यही से शुरू हुई।
26
स्वराज कौशल इमरजेंसी के समय सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट थे। वैसे तो सुषमा आरएसएस से जुड़ी थी तो वहीं स्वराज सोशलिस्ट विचारधारा के इंसान थे। फिर भी दोनों की केमिस्ट्री काफी स्ट्रांग थी।
36
उस जमाने में लव मैरिज काफी मुश्किल थी। लेकिन दोनों ने ही इसके लिए अपने परिवार वालों को मना लिया।
46
दोनों ने 13 जुलाई 1975 को शादी की थी। इमरजेंसी के बाद सुषमा स्वराज बीजेपी से जुड़ गई थीं।
56
शादी से पहले सुषमा के नाम के पीछे शर्मा जुड़ा था। जिसे उन्होंने शादी के बाद पति के सरनेम से चेंज कर लिया।
66
जब सुषमा ने 2019 में चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था तो कौशल स्वराज ने चुटीले अंदाज में पब्लिकली उन्हें थैंक्स भी कहा था।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos