- Home
- Viral
- 2 महीने लॉकडाउन के बाद खुला सिनेमा हॉल, अंदर से आई सड़ी लाश सी तेज बदबू, नाक पर हाथ रख भागे लोग
2 महीने लॉकडाउन के बाद खुला सिनेमा हॉल, अंदर से आई सड़ी लाश सी तेज बदबू, नाक पर हाथ रख भागे लोग
हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देश कई महीनों से लॉकडाउन है। इस वायरस ने अभी तक 42 लाख 29 हजार कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा करीब तीन लाख पहुंचने वाला है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है, इस कारण लोगों को एक-दूसरे से दूर रहने को कहा गया है। लॉकडाउन की वजह से कई देशों में दुकानें, मॉल आदि कई महीनों से बंद हैं। कुछ देशों ने अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट देनी शुरू कर दी है। मलेशिया ने बीते दिनों लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की, जिसके बाद यहां दुकानें और मॉल्स कई महीनों बाद खुले। इस बीच यहां इपोह में एक सिनेमा हॉल को दो महीने बाद खोला गया। लेकिन अंदर जो चीज लोगों ने देखी, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि अंदर से ऐसी बदबू आ रही थी, मानों कोई लाश वहां दो महीने से सड़ रही हो।
- FB
- TW
- Linkdin
मलेशिया में इस हफ्ते लॉकडाउन में छूट दी गई, जिसके बाद कुछ स्टोर्स और मॉल्स खोले गए। इस बीच इपोह में दो महीने बाद खुले एक सिनेमा हॉल के अंदर के सारे चमड़े के चेयर्स में फफूंद लग गई थी। साथ ही अंदर से तेज बदबू आ रही थी।
जब अंदर जाकर लोगों ने लाइट्स जलाई तो हॉल के मालिक ने देखा कि सारे रेड और पर्पल सीट्स बर्बाद हो चुके थे। सबमें धूल की लेयर थी और फफूंद लग गई थी।
मलेशिया में 6 हजार 7 सौ से अधिक संक्रमण के मामलों और 109 मौतों के बाद अब जाकर लॉकडाउन में छूट दी गई है।
ऐसे में कई मॉल्स और दुकानें जब खोली गई, तो अंदर का सारा सामान और प्रॉपर्टी बर्बाद हो चुका था। इस हॉल के अलावा और भी कई दुकानों की ऐसी ही हालत दिखी, जिसकी तस्वीरें बीते दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की गई।
सोशल मीडिया पर मलेशिया के सबाह के एक चमड़े के दुकान के कर्मचारी ने ये तस्वीरें शेयर की गई थीं। एक छोटे से मॉल में मौजूद एक चमड़े के दुकान की हालत इस लॉकडाउन में बेहद खराब हो गई थी।
लंबे समय तक दुकान बंद रहने के कारण चमड़े के इस दुकान के सारे आइटम्स खराब हो गए थे। दो महीने तक दुकान के बंद रहने के कारण अंदर रखे सारे चमड़े के आइटम्स में फफूंद लग है थी। सारे लेदर बैग्स खराब हो चुके थे।
जूतों का भी कुछ ऐसा ही हाल था। शोरूम में रखे सारे जूते खराब हो गए। उनपर फफूंद की लेयर पड़ गई।
शोरूम में रखे बेल्ट्स, बैग, शूज सभी चीजों की हालत देख कर दुकान के मालिक की चीख निकल गई।
इस सभी आइटम्स पर लगे फफूंद के कारण सब कुछ बेरंग हो गया था। दुकानदार ने हालत देखकर अपना सिर पीट लिया। उसने बताया कि सारे आइटम्स काफी महंगे हैं।
पहले लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद थे। तब नुकसान उठाना पड़ा, अब लॉकडाउन के बाद जब दुकान खुले, तो अंदर रखे सामान बेचने लायक नहीं रह गए हैं।
अंदर की हालत देख मालिक को रोना आ गया। उसने बताया कि अब सामान इस हालत में भी नहीं है कि उसे बेचा जा सके। हालांकि, अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ कि चमड़े के इन आइटम्स पर इतनी फफूंद कैसे लग गई।
कुछ लोगों का कहना है कि मॉल के एसी दो महीने से बंद रहने के कारण चमड़े की इस दुकान के अंदर काफी नमी जमा हो गई होगी।
इस नमी के कारण ही इन प्रोडक्ट्स पर फफूंद लग गई थी। साथ ही इतने महीने ये प्रोडक्ट्स ठीक से हैंडल नहीं किये जा सके। इस कारण भी इनकी हालत ऐसी हो गई।
हालांकि, दुकान के मालिक ने अपने कुल नुकसान का जिक्र नहीं किया। लेकिन इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।