शख्स ने उंगलियां चाटकर खाया मसालेदार बीफ सलाद, 5 दिन बाद पेट से खींचकर निकाली खौफनाक चीज
- FB
- TW
- Linkdin
मामला थाईलैंड से सामने आया। यहां रहने वाले 34 साल के दुआंगचान दचयोड़ी के पेट से 17 फीट लंबा टेपवॉर्म निकला। इसे खुद दुआंगचान ने टॉयलेट में जाकर निकाला।
दरअसल, शख्स के पेट में चार-पांच दिनों से काफी दर्द हो रहा था। जिस दिन ये कीड़ा उसके पेट से निकला उस दिन अचानक ही उसके पेट में भयंकर मरोड़ उठा।
दुआंगचान दौड़ते हुए बाथरूम गया। वहां उसे अहसास हुआ कि कोई रस्सी जैसी चीज उसके पेट से बाहर आ रही है। इसके बाद दुआंगचान ने उसे खींचकर निकाला।
फ्लोर पर फेंकने के बाद उसने देखा कि वो 17 फीट का एक टेपवॉर्म था। पीले रंग का ये कीड़ा उसके पेट में रह रहा था और उसकी बॉडी को खा कर बड़ा हो रहा था।
पेशे से टैक्सी ड्राइवर दुआंगचान ने इसकी तस्वीर डॉक्टर्स को दिखाई। पूछताछ में पता चला कि दुआंगचान को कच्चे बीफ का सलाद काफी पसंद था।
इस सलाद को खाने के दौरान हो सकता है बीफ में इस कीड़े का अंडा रहा होगा। जब उसने सलाद खाया तो अंडा उसके अंदर चला गया और वहां वो फूटकर बड़ा होने लगा।
डॉक्टर्स ने दुआंगचान को बताया कि उसके पेट में अभी भी कई कीड़े मौजूद हैं। उन्हें मारने के लिए उसे दवा दी गई है। लेकिन डॉक्टर्स ने उसे कच्चा मांस ना खाने की हिदायत दी है।
दुआंगचान का कहना है कि जबसे उसके पेट से वो कीड़ा निकला है उसे काफी राहत है। लेकिन ये सोचकर की अभी भी उसके अंदर कई कीड़े रह रहे हैं उसे अजीब सा लगता रहता है।