- Home
- Viral
- हॉस्पिटल के कैंटीन से शख्स ने खरीदा बर्गर, आलू टिक्की की जगह चबा गया पाव के बीच भरी काली पूंछ
हॉस्पिटल के कैंटीन से शख्स ने खरीदा बर्गर, आलू टिक्की की जगह चबा गया पाव के बीच भरी काली पूंछ
हटके डेस्क: कोरोना वायरस जैसी महामारी फैलने के बाद दुनिया में साफ़-सफाई का एक कीड़ा ही दौड़ गया। इस वायरस की वैक्सीन अभी तक आ नहीं पाई है। ऐसे में मास्क और सैनिटाइजर ही इससे बचने का उपाय है। लोग साफ़-सफाई का अभी कुछ विशेष ध्यान रख रहे हैं। कोरोना की वजह से अस्पतालों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। लोग मरीजों को लेकर अस्पताल आ रहे हैं। चूंकि, इन अस्पतालों से कोरोना के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है, ऐसे में यहां सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया, जो काफी शॉकिंग है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक अस्पताल की कैंटीन में शख्स को अपने बर्गर में आलू टिक्की की जगह मरा हुआ चूहा स्टफ किया मिला। शख्स ने एक बाईट के बाद चूहे की पूंछ देखी। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद अस्पताल प्रसाशन के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी चल रही है।

मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के टूवूम्बा (Toowoomba) हॉस्पिटल से सामने आया। इस अस्पताल में चलने वाले कैंटीन में अस्पताल के स्टाफ से लेकर मरीजों के परिजन भी खाने आते हैं। लेकिन अब यहां से ऐसा मामला सामने आया, जो बेहद शॉकिंग है।
अस्पताल द्वारा चलाए जाने वाले वेल्बीन को कैफे (Wellbean Co cafe) को अभी बंद कर दिया गया है। दरअसल, इस कैफ़े में खाने गए एक डॉक्टर को ऐसी चीज मिली, जिसके बाद सनसनी मच गई।
दरअसल, इस डॉक्टर ने सर्विस के बाद अस्पताल के कैंटीन से वेज बर्गर ऑर्डर किया। थोड़ी देर में उसे बर्गर सर्व किया गया। इसके बाद उसने बर्गर खाना शुरू किया। अचानक उसके मुंह में रबर सी कोई चीज आई।
बर्गर के पाव को खोलते ही डॉक्टर को उबकाई आ। गई पाव के बीच मरा हुआ चूहा स्टफड था। शख्स के हाथ से बर्गर नीचे गिर गया। उसने इसकी तस्वीर खींची और कैफे में शिकायत की। जिसके बाद वहां सनसनी फैल गई।
डार्लिंग डाउन हेल्थ सर्विस के स्टेटमेंट के मुताबिक़, इस मामले की जांच काफी गंभीरता से की जा रही है। अस्पताल के कैफे में ऐसी लापरवाही के मामले ने प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है।
दरअसल, इसी कैफे से मरीजों के लिए भी खाना डिलीवर किया जाता है। ऐसे में यहां ऐसी लापरवाही से सभी सकते में है। अस्पताल ने कैंटीन के सप्लायर से कांटेक्ट किया।
इसके बाद सप्लायर ने माफ़ी मांग ली है। साथ ही अस्पताल को तुरंत से कैफे बंद करने के लिए शुक्रिया किया। अब कैफे की साफ़-सफाई को पूरी तरह से जांच कर इसे दुबारा से खोलने पर विचार किया जाएगा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News