- Home
- Viral
- शख्स ने मजे के लिए प्राइवेट पार्ट में घुसाई चुंबक, 10 दिन बाद पेशाब की जगह निकली चीज देखते ही भागा अस्पताल
शख्स ने मजे के लिए प्राइवेट पार्ट में घुसाई चुंबक, 10 दिन बाद पेशाब की जगह निकली चीज देखते ही भागा अस्पताल
हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह मामले सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। इनमें से कुछ मामलों पर यकीन करना मुश्किल होता है। हाल ही में चीन से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे देख डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। शख्स के प्राइवेट पार्ट से डॉक्टर्स ने चुंबक की चेन निकाली। इसमें 29 मैग्नेटिक बॉल्स थे। डॉक्टर्स ने काफी मेहनत के बाद शख्स की बॉडी से ये चेन बाहर निकाली। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शख्स के प्राइवेट पार्ट में डॉक्टर्स ने जब ये चेन देखी तो वो भी हैरान रह गए।

मामला चीन के शांक्सी से सामने आया। यहां रहने वाले एक शख्स को CT स्कैन के बाद तुरंत अस्पताल में एडमिट कर दिया गया। डॉक्टर्स को उसके प्राईवेट पार्ट में कई मैग्नेटिक बॉल्स मिले।
शांक्सी के पीपल्स हॉस्पिटल में काम करने वाले यूरोलॉजिस्ट क्यू ली मिंग ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि शख्स के ब्लैडर में काफी सारे मैग्नेटिक्स बॉल्स मौजूद थे।
इन बॉल्स को सर्जरी के जरिये बाहर निकाला गया। डॉक्टर्स ने काफी मुश्किल से उसके ब्लैडर से चुम्बक की चेन को बाहर निकाला।
जब डॉक्टर्स ने शख्स से पूछताछ की तो पता चला कि उसने अपने प्राइवेट पार्ट में एक-एक करके चुम्बक के ये बॉल्स डाले थे। ये चुम्बक अंदर जाकर एक-दूसरे के साथ चिपक गए थे।
शख्स ने बताया कि चुंबक की ये बॉल्स उसके प्राइवेट पार्ट के अंदर स्लिप कर गए। उसे अंदाजा नहीं था कि ये इतना दर्दभरा एक्सपीरियंस होगा।
चुम्बक घुसाने के 10 दिन बाद शख्स को टॉयलेट में खून दिखाई दिया। इसके बाद शख्स तुरंत अस्पताल पहुंचा। वहां CT स्कैन में डॉक्टर्स को उसके ब्लेडर में चुम्बक की चेन दिखी।
डॉक्टर्स ने सर्जरी कर चेन को शख्स की बॉडी से बाहर निकाला। साथ ही इसकी कुछ तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जहां से ये वायरल हो गई। डॉक्टर्स ने लोगों से ऐसा रिस्क ना लेने की सलाह दी है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News