- Home
- Viral
- शख्स ने कौड़ियों के दाम खरीदे जंग लगे मालगाड़ी के डिब्बे, कबाड़ से बना डाला दो मंजिला आलीशान घर
शख्स ने कौड़ियों के दाम खरीदे जंग लगे मालगाड़ी के डिब्बे, कबाड़ से बना डाला दो मंजिला आलीशान घर
हटके डेस्क: क्रिएटिविटी के नमूने आपने कई सारे देखे होंगे। लोगों का टैलेंट कई बार ऐसी चीजों में सामने आता है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। लोग कबाड़ से ऐसी चीजें बना डालते हैं, जिसे देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा। ऐसी ही क्रिएटिविटी दिखाई न्यूजीलैंड में रहने वाले डेविड वेड ने, जिनकी दो मंजिला बनाई गई आलीशान बंगले की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस घर की खासियत ये है कि इन्हें पुराने शिपिंग कंटेनर्स से बनाया गया है। यानी मालगाड़ी के डिब्बे जिनमें सामान एक जगह से दूसरे जगह भेजा जाता है। इस घर को ऐसे ही 12 कंटेनर्स से बनाया गया है। लेकिन देखकर यकीन नहीं होगा कि खूबसूरत घर को इन डिब्बों से बनाया गया है। आइये आपको दिखाते हैं इस खूबसूरत घर की तस्वीरें...

न्यूजीलैंड में वाइकाटो में छह बेडरूम के इस घर ने मार्केट में खासी चर्चा पाई है। इस घर की खासियत ये है कि इसे एक दर्जन पुराने शिपिंग कंटेनरों से बनाया गया है। हालांकि, इसे देखकर कोई इसका अंदाजा नहीं लगा सकता है।
घर के लिविंग एरिया की तस्वीर। इसकी हाइ सिलिंग्स पूरे घर में फैले हैं। साथ ही ऊपर जाने के रास्ते को जोड़ते हैं।
इस घर के ठीक सामने एक बड़ा सा स्विमिंग पूल है। हालांकि, इस पूल तक आने के लिए आपको घर में लगे ऑटोमेटेड कांच के दरवाजे से आना पड़ेगा।
डेविड ने घर को बनाने के लिए जंग लगे पुराने कंटेनर्स को काले रंग से पेंट कर दिया। जिसके बाद अब इन्हें पहचानना भी मुश्किल है।
इस घर में कुल 6 बेडरूम हैं, जिनमें तीन मास्टर बेडरूम हैं। बेडरूम को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
घर के अंदर के दरवाजे भी इन कंटेनटर्स से बनाए गए हैं। ये घर में ही एक से दूसरे कमरों को जोड़ते हैं।
पहली मंजिल से दो सीढ़ियां घर के ऊपर जाती हैं। इंटीरियर को देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे।
डेविड को इन 12 कंटेनर्स को खरीदने में साढ़े 7 लाख रूपये देने पड़े थे। अब घर की जो वैल्यू है, उसके आगे ये कीमत काफी कम है।
इस घर में कई लिविंग रूम्स हैं। कॉटेज के डेक के आगे बने इस लिविंग रूम में सुकून का अहसास किया जा सकता है।
घर के बाथरूम्स भी काफी डेकोरेटिव हैं। इनमें टब्स और शावर्स लगे हैं। देखकर किसी को अंदाजा ही नहीं होगा कि ये घर आखिर किस चीज से बने हैं।
डेविड ने इस घर को बनाने की शुरुआत अक्टूबर 2016 से की थी। अचानक ही उनके दिमाग में कंटेनर्स बनाने का आइडिया आया था।
घर के कंस्ट्रक्शन के दौरान ली गई तस्वीर। आज ये घर कंप्लीट हो गया है और मार्केट में काफी ऊंचे दाम में बिकने को तैयार है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News