49 की उम्र में अपने दामाद के बच्चे की मां बनी महिला, बेटी का पति बोला- मेरी सास सबसे BEST
- FB
- TW
- Linkdin
फादर्स डे पर 30 साल के रीस जेंकिन्स ने अपने पिता बनने की स्टोरी शेयर की। रीस ने बताया कि कैसे तीन साल पहले अपनी सास के जरिये उसने पिता बनने का सुख हासिल किया।
रीस की 49 साल की सास जुली ब्रैडफोर्ड ने अपने दामाद के बच्चे को जन्म दिया था। इसके पीछे जो वजह थी उसकी वजह से जुली की काफी तारीफ हो रही है।
दरअसल, जुली की बेटी 25 साल की जेसिका को कम उम्र में ही सर्वाइकल कैंसर हो गया था। इसके बाद जेसिका इनफर्टाइल हो गई थी। वो कभी मां नहीं बन सकती थी।
अपनी बेटी को मां नहीं बनना देख जुली के लिए असहनीय था। उसने अपनी बेटी और दामाद के लिए सरोगेट मदर बनने का फैसला किया। उसने अपना ट्रीटमेंट शुरू किया।
जुली के गर्भ में ट्रीटमेंट के दौरान रीस के स्पर्म्स डाले गए। इसके बाद कुछ ही दिनों के अंदर जुली प्रेग्नेंट हो गई।
रीस ने इसके लिए अपनी सास को थैंक्स कहा। रीस ने बताया कि लोगों को जब पता चलता है कि उसके बेटे को उसकी सास ने पैदा किया है, तो अजीब सा मुंह बना लेते हैं लेकिन वो अपनी सास के शुक्रगुजार हैं।
रीस और जेसिका अपने बेटे जैक के साथ काफी खुश हैं। जेसिका का कहना है कि उसकी मां ने उनकी जिंदगी बदल दी। वो कभी मां नहीं बन सकती थी लेकिन जुली ने उस कमी को दूर कर दिया।
जुली ने जेसिका और रीस के फर्टिलाइज़्ड एग को अपने गर्भ में मई 2016 को धारण किया। इसके बाद जुली ने पुरे 9 महीने अपनी बेटी और दामाद के बच्चे को पाला।
फादर्स डे पर रीस ने इस स्टोरी को शेयर कर बताया कि पिता बनने का अहसास काफी जिम्मेदारी भरा होता है और उसके केस में उसे ये सुख उसकी सास ने दिया। रीस ने अपनी सास को बेस्ट बताया।