- Home
- Viral
- 2 मिनट में मैगी बनाने को शख्स ने कूकर में डाले 6 पैकेट, सीटी भी आई लेकिन घर का हो गया सत्यानाश
2 मिनट में मैगी बनाने को शख्स ने कूकर में डाले 6 पैकेट, सीटी भी आई लेकिन घर का हो गया सत्यानाश
- FB
- TW
- Linkdin
मैगी को हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं। मैगी के मशहूर होने की सबसे बड़ी वजह थी उसका दो मिनट में तैयार हो जाना। जल्दी बन जाने की खासियत की वजह से मैगी मशहूर हो गई।
पहले जहां वेज मैगी, चीज मैगी, एग मैगी खाया जाता था, वहीं लॉकडाउन में इसके साथ एक्सपेरिमेंट की हर हद पार कर दी गई। बीते दिनों ऑरेंज मैगी से लेकर कर्ड मैगी तक लोगों को देखने को मिले।
मैगी के साथ हो रहे इस एक्सपेरिमेंट की कड़ी में एक शख्स ने जल्दी मैगी बनाने के लिए उसे कूकर में पकाने की तैयारी की। मैगी जिसे कहा तो जाता है कि वो दो मिनट में बन जाता है, लेकिन असल में पकने में ज्यादा टाइम लेता है।
ऐसे में इस शख्स ने मैगी के 6 पैकेट को कूकर में डाला। उसने इसके साथ कुछ सब्जियां भी डाली। फिर इसमें पानी मिलाया और सीटी लगवा दी। लेकिन मैगी बनने की जगह शख्स के साथ हादसा हो गया।
ट्विटर पर Haki Noodles के नाम से मौजूद इस शख्स ने मैगी जल्दी बनाने के लिए ये एक्सपेरिमेंट किया था। लेकिन मैगी जल्दी बनने की जगह कूकर में विस्फोट हो गया। कूकर फट गया।
Haki Noodles ने अपने साथ हुए हादसे को लोगों के साथ शेयर किया। कई लोगों ने इस एक्सपेरिमेंट के लिए उसका काफी मजाक उड़ाया। कुछ लोगों ने लिखा कि जब मैगी खुद इतनी जल्दी बन जाती है तो ऐसे में उसे और जल्दी बनाने का एक्सपेरिमेंट क्यों करना?
वहीं कुछ लोगों ने इस पोस्ट को देख लिखा कि शायद शख्स ने कूकर का प्रेशर निकलने से पहले ढक्कन खोल दिया होगा, इस वजह से ही धमाका हुआ होगा। उसे सलाह दी गई कि आगे से मैगी को कूकर में ना बनाए।