पेट में उठी मरोड़ तो तुरंत बाथरूम भागी महिला, पेट से पॉटी की जगह निकलने लगी चांदी की गेंदें
हटके डेस्क: मेडिकल जगत में तरक्की लगातार हो रही है। कई नई डिस्कवरी, कई नई दवाइयां। कोरोना वायरस के बारे में किसी ने सुना भी नहीं। था लेकिन आज ये वायरस तबाही मचाए है। अब इसकी दवा की खोज की जा रही है। कई बार अचानक ही ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जो बेहद परेशान और हैरान करने वाले होते हैं। अब अमेरिका में एक अस्पताल में महिला को एडमिट किया गया। इस महिला के पेट से पॉटी की जगह चांदी की गेंदें निकल रही थी। इसे देख डॉक्टर्स सहित पूरा मेडिकल स्टाफ आश्चर्य से भर गया। डॉक्टर्स को समझ नहीं आ रहा कि महिला की पॉटी चांदी में कैसे बदल गई...

अमेरिका में एक महिला को मेडिकल इमरजेंसी के तहत अस्पताल में में भर्ती करवाया गया। ये महिला पॉटी की जगह चांदी की पॉटी कर रही थी।
वाशिंगटन डीसी में रहने वाली इस महिला को MedStar Georgetown University हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां उसकी हालत क्रिटिकल है।
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ़ मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को काफी समय से कैंसर है। रिपोर्ट्स में डॉक्टर्स ने लिखा कि महिला चांदी जैसे चमकीले पदार्थ को पॉटी की तरह निकाल रही है।
अभी तक के एक्सामिनेशन के आधार पर डॉक्टर्स ने कहा कि महिला को जॉन्डिस है। हो सकता है कि जॉन्डिस और कैंसर की दवा के कॉम्बिनेशन के आधार पर पॉटी का रंग सिल्वर हो गया होगा।
बाद में किये गए कुछ और टेस्ट्स से साफ़ हुआ कि महिला के पेट से निकली चीज पॉटी ही है। लेकिन कैंसर अब उसके कोलन से लिवर तक में फ़ैल गया है।
मेडिक्स ने उसकी रिपोर्ट के आधार पर ये भी पाया कि महिला को कोलोरेक्टल ट्यूमर है। जो अब आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका है। ऐसे में उसे मेडिकल हेल्प की जरूरत है।
महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर माइकल पिको के मुताबिक, पॉटी का कलर आपके खाने पर आधारित होता है। चूंकि महिला कई तरह के मेडिकेशन पर है, इसलिए उसके पॉटी का रंग ऐसा हो गया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News