- Home
- Viral
- बैंक मैनेजर ने खातों से चुराकर प्रेमिका पर उड़ाए 31 करोड़ 47 लाख रु, पकड़े जाते ही छोड़ कर उड़ गई बेवफा
बैंक मैनेजर ने खातों से चुराकर प्रेमिका पर उड़ाए 31 करोड़ 47 लाख रु, पकड़े जाते ही छोड़ कर उड़ गई बेवफा
- FB
- TW
- Linkdin
मेलबर्न के वेस्टपैक के एक बैंक में काम करने वाले मैनेजर पर बैंक में कई खातों से कुल 31 करोड़ 47 लाख रु उड़ाने का आरोप लगा है। शख्स ने ये हेरफेर अगस्त 2015 से अप्रैल 2019 के बीच की।
शख्स की पहचान 39 साल के एंडी ली के तौर पर हुई। वो मेलबर्न में एक बैंक में मैनेजर था। उसे सैलरी के तौर पर 67 लाख रूपये मिलते थे। लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में एक लड़की आई, जिसके बाद सब कुछ बदल गया।
द हेराल्ड सन में छपी खबर के मुताबिक, लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उसने पैसे चुराने शुरू किये। उसने कई कस्टमर्स को नकली टर्म डिपोसिट के नाम पर ठगा। वो इन पैसों को गलत एकाउंट्स में ट्रांसफर करता और फिर चुरा लेता।
अगस्त 2015 से अप्रैल 2019 के बीच उसने कई कस्टमर्स से 31 करोड़ 47 लाख रूपये की ठगी की। इन पैसों से वो अपनी प्रेमिका के लिए महंगे गिफ्ट्स खरीदता था। साथ ही पैसों को जुआ और ट्रेवल में खर्च करता था।
उसने पैसों से शानदार शादी भी की। कई गेस्ट्स के बीच उसने आलीशान तरीके से पार्टी की। ली ने इन पैसों से अपने लिए कई महंगी गाड़ियां ली और अपनी बहन के लिए घर भी खरीदा। लेकिन दिसंबर 2019 में वो पकड़ा गया।
बैंक में एक अकाउंट धारक को इस धोखाधड़ी का पता चल गया और उसने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद बैंक ने पुलिस में कंप्लेन की। शख्स के सभी सीज़ कर दिए और फिर एक के बाद एक उसके कारनामे सामने आने लगे।
मामला कोर्ट में जाते ही उसकी पत्नी ने, जिसने ली के पैसों से काफी शॉपिंग की थी, उसने उसे तलाक दे दिया। उसका कहना था कि उसे ली के इस धोखे का थोड़ा भी अंदाजा नहीं था। अब कोर्ट में ली पर सुनवाई चल रही है।
पता चला कि नौकरी जाने के बाद ली अपनी मां के साथ रह रहा है। साथ ही घर चलाने के लिए बस ड्राइवर की नौकरी कर रहा है। हालांकि, कोर्ट पुरे केस की स्टडी कर जल्द फैसला सुनाने के मूड में है। इस खबर के बाद लोगों में इस बैंक मैनेजर की काफी चर्चा हो रही है।