- Home
- Viral
- आज रात आसमान से होगी अंगारों की बारिश, आप भी इतने बजे छत पर देख सकते हैं सबसे बड़े उल्कापिंड की बौछार
आज रात आसमान से होगी अंगारों की बारिश, आप भी इतने बजे छत पर देख सकते हैं सबसे बड़े उल्कापिंड की बौछार
हटके डेस्क: साल 2020 में अंतरिक्ष में काफी ज्यादा हलचल देखने को मिली। कई बार आसमान से उल्कापिंड गिरे जो धरती को छूकर गुजर गए। अब साल के आखिरी में भी लोगों को ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जो शायद आगे कई सालों बाद ही देखना नसीब हो। 14 दिसंबर की रात आसमान में उल्कापिंडों की बारिश होगी। इस दौरान एक के बाद एक चमकीले पत्थर आपको आसमान से गिरते नजर आएंगे। एस्ट्रोनॉमर्स ने इसे जेमिनिड नाम दिया है। हालांकि, ये बारिश अपने चरम पर 13 दिसंबर यानी रविवार रात ही थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने सोमवार की रात भी ऐसे ही नज़ारे के देखे जाने का अंदेशा जताया है।
- FB
- TW
- Linkdin
वैज्ञानिकों ने 13 और 14 दिसंबर को आसमान से उल्कापिंडों की बारिश की बात कही है। यानी आज रात अगर आप आसमान की तरफ देखेंगे तो आपको तेज चमकते अंगारे गिरते हुए नजर आएंगे।
एस्ट्रोनॉमर्स ने इसका नाम जेमिनिड रखा है। इसे साल का अबतक का सबसे बड़ा इवेंट कहा जा रहा है। अभी तक एक साथ इतने उल्कापिंडों की बारिश कभी नहीं हुई थी। लेकिन 14 दिसंबर की रात ऐसा नजारा दिखाई देगा।
इस उल्कापिंड की बारिश की बात पीटीआई ने एमपी बिड़ला तारामंडल के निदेशक और खगोल वैज्ञानिक देवीप्रसाद दुआरी के हवाले से कही है।
देवीप्रसाद ने बताया कि 13 दिसंबर को आसमान में उल्कापिंडों की बारिश होगी। ये अभी तक के साल की सबसे बड़ी बौछार होगी। बता दें कि 2020 में कई तरह की खगौलीय घटनाएं देखने को मिली।
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर जेमिनिड क्या है? तो आपको बता दें कि अंतरिक्ष में एक उल्कापिंड जेमिनिड कई टुकड़ों में टूटकर अब धरती पर गिर रहा है. ऐसे में इसे किसी आतिशबाजी की तरह देखा जा सकेगा।
लोगों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बिना दूरबीन के नंगी आँखों से देखा जा सकेगा। इसे भारत में भी हर हिस्से में लोग देख सकते हैं। ऐसे में जानना जरुरी है कि ये बारिश कितने बजे होगी।
रात को 10 के बाद से लेकर सुबह के 4 बजे तक लोग इस नज़ारे को देख सकते हैं। जहां कभी-कभी ही लोगों को टूटता तारा या शूटिंग स्टार नजर आता है, वहीं आज रात एक के बाद एक कई तारे टूटकर बिखरेंगे।