तो इस देश ने जानबूझकर अपने यहां फैलाया कोरोना! साजिश के तहत देर से किया गया लॉकडाउन
हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण एक दिन दुनिया के कई देश लाशों के ढेर में बदल जाएंगे, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दिसंबर में चीन में तबाही मचाने के बाद इस वायरस ने आज दुनिया के लगभग हर देश में मौत का तांडव कर रखा है। वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 35 लाख 66 हजार पार कर गया है जबकि मौत का आंकड़ा 2 लाख 48 हजार पहुंच गया है। कोरोना वायरस, जिसे कोविड 19 के नाम से भी जानते हैं, ने यूके में भी काफी तबाही मचाई। इस देश के पीएम तक वायरस से संक्रमित हो गए थे। अब इस देश को लेकर MI6 ने दावा किया है कि देश के आलाकमान और यूके इंटेलिजेंस को शुरुआत से ही कोरोना और इसकी भयावहता का पता था। बावजूद इसके उन्होंने लॉकडाउन करने में देर लगाई। यानी यूके में आज मौत का जो तांडव है, वो जानबूझकर किया गया है।

द डेली टेलीग्राफ में छपी खबर में MI6 के एक पूर्व उच्च अधिकारी ने कहा कि यूके के मिनिस्टर्स को चीन में दिसंबर से हो रही सभी हलचल और हालत की जानकारी थी।
ब्रिटेन के इंटेलिजेंस एजेंसीज को भी कोरोना की सारी बात पता थी और ये कितना जानलेवा और खतरनाक है ये भी उन्हें पता था।
इस पूर्व अधिकारी के नाम का अखबार ने खुलासा नहीं किया। लेकिन उनके हवाले से कहा कि यूके को ये पता था कि चीन अपने देश में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े छिपा रहा है और दुनिया में अगर ये वायरस फैला तो इसका अंजाम बुरा होगा।
बावजूद इसके मिनिस्टर्स को इन बातों को इग्नोर करने को प्रेशराइज किया गया। देश के पीएम बोरिस जॉनसन को काफी पहले ही चीन के वुहान की स्थिति की डिटेल्स ख़ुफ़िया एजेंसीज ने दे दी थी।
इन जानकारियों के बाद भी देश को लॉकडाउन करने के फैसले में देरी की गई। साथ ही लोगों की जान से खिलवाड़ कर किसी को इसकी जानकारी नहीं दी गई कि ये वायरस कितना खतरनाक है।
इस पूर्व अधिकारी ने ये भी कहा कि चीन काफी पहले से इस वायरस को लेकर झूठ बोलता आ रहा है। उसने ना सिर्फ मौत के आंकड़े छिपाए, बल्कि ये राज भी अब तक छिपा रखा है कि आखिर ये वायरस कैसे फैला?
बात अगर यूके की करें तो जब ख़ुफ़िया एजेंसीज ने कोरोना की जानकारी दी थी, तब ही अगर लॉकडाउन कर दिया जाता तो आज यूके की इतनी खराब स्थिति नहीं होती।
यूके में आज कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 86 हजार है, जबकि मौत का आंकड़ा जल्द 29 हजार पहुंच जाएगा। इस देश में अब लॉकडाउन खोला जा रहा है।
इस बीच इस अधिकारी के इन खुलासों ने पीएम बोरिस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनपर अब अपने देश के लोगों की जान खतरे में जानते हुए डालने का आरोप लग रहा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News