चमत्कार: जन्म के 1 साल बाद इस बकरे के उग आए थन, अब हर रोज देता है 2 लीटर दूध
हटके डेस्क: दुनिया में कई चमत्कारिक मामले सामने आते हैं। इनमें से कुछ मामलों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। अब ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि दुनिया ेमिन एक ऐसा बकरा है जो दूध देता है, तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? नहीं ना...लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे। ये अजीबोगरीब मामला भारत के राजस्थान से सामने आया, जहाँ रहने वाले एक परिवार के घर में पला बकरा रोज दो लीटर दूध देता है। जी हां, इस बकरे का दूध पूरे गांव में मशहूर हो गया है। बकरे का मालिक दूध को बड़े चाव से पीता है और अपने परिवार को भी पिलाता है। आइये आपको बताते हैं कैसे ये बकरा साल भर में बकरी बन बैठा...
- FB
- TW
- Linkdin
लोगों को हैरान कर देने वाला ये मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है। यहां बेस गुर्जा गांव की अचानक तब कहरचा शुरू हुई, जब यहां रहने वाले एक शख्स ने दावा किया कि उसका बकरा अचानक बकरी बन गया है।
गुर्जा गांव में रहने वाले राजवीर ने आज से डेढ़ साल पहले इस बकरे को जानवरों के मेले से ढाई हजार में खरीदा था। उस समय बकरा सिर्फ दो महीने का था।
राजवीर ने उसे खाने के लिए खरीदा था। लेकिन साल भर का होते-होते अचानक इस बकरे के थन आने लगे। ये राजवीर सहित पुरे परिवार के लिए आश्चर्य की बात थी।
एक दिन जब राजवीर ने कोशिश की तो उसके थन से दूध भी निकलने लगा। इसके बाद तो अब हर रोज ये बकरा दो लीटर दूध देता है, जिसे राजवीर का पूरा परिवार पीता है।
जब इस बात का पता गांव में चला तो जार कोई इसे चमत्कारिक बकरा बताने लगे। हालांकि, कुछ लोगों ने इसके दूध को पीना खतरे की बात बताया। लेकिन एक्सपर्ट्स ने जांच में पाया कि इसका दूध बिल्कुल सुरक्षित है। इसे सिर्फ उबाल कर पीना है।
दरअसल, इस बकरे के हार्मोन्स अचानक बदल गए। ऐसे 1 लाख में किसी एक बकरे के साथ होता है। हार्मोन्स में आए बदलाव के कारण बकरा दूध देने लगा। बता दें कि इस बकरे के मेल अंग भी पूरी तरह विकसित है।
बकरे के मालिक ने बताया कि हर रोज कई लोग इस बकरे को खरीदने के लिए आते हैं। लेकिन वो इसे बेचना नहीं चाहा। उसने कहा कि इस बकरे की वजह से उनकी काफी चर्चा हुई है। ऐसे में वो किसी को भी इस बकरे को नहीं बेचेंगे।