घर का नाम 'इंडिगो' और मोहल्ले का 'हवाईजहाज नगर', ऐसे पूरा किया एक शख्स ने अपना ड्रीम
- FB
- TW
- Linkdin
अपने घर की छत पर हवाई जहाज का यह मॉडल जाकिर खान ने खुद तैयार किया है। इसमें मदद की उनके ही गांव के कारीगरों ने। इसे पूरा करने में करीब 3 महीने का समय लगा।
जाकिर खान ने बताया इस मॉडल को तैयार करने में करीब 10 लाख रुपए खर्च हुए। जाकिर खान हंसते हुए कहते हैं कि गांव में अब उनका घर ढूंढने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं, पोते-पोतियों को भी हवाई जहाज में खेलने का मौका मिल जाएगा।
जाकिर खान का मकान कौतुहल का विषय बना गया है। गांव में अब बाहर से कोई भी आता है, वो एक बार जाकिर खान का घर देखने जरूर आता है। जाकिर कहते हैं कि ऐसा कभी मौका नहीं आया कि वे हवाई जहाज में बैठ सकें, इसलिए उन्होंने ऐसे अपना शौक पूरा किया।
जाकिर ने बताया कि मॉडल को ओरिजिनल शेप देने की कोशिश की जा रही है। इसमें टायर और पंख हूबहू ओरिजिनल बनवाने की कोशिश हो रही है।
जाकिर ने बताया कि हवाई जहाज के मॉडल पर अभी काम चल रहा है। अभी सिर्फ बाहर का काम पूरा हुआ है। अंदर कॉकपिट और यात्रियों के लिए सीटें बनाई जाएंगी।