- Home
- Viral
- बच्चों को सुला रात में पति के पास आई पत्नी, रोमांस करते ही कमरे में दिखी ऐसी चीज कि आ गया हार्ट अटैक
बच्चों को सुला रात में पति के पास आई पत्नी, रोमांस करते ही कमरे में दिखी ऐसी चीज कि आ गया हार्ट अटैक
- FB
- TW
- Linkdin
चार बच्चों की मां जेसिका हुड ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना लोगों के साथ शेयर की, जिसे जानने के बाद सभी हैरान हैं। इस महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे बुरे सपने की तरह माना जा सकता है।
इंस्टाग्राम पर अपने 56 हजार फॉलोवर्स के साथ जेसिका ने इस घटना को शेयर किया। जेसिका ने बताया कि कैसे अपने पति के साथ रोमांस करते हुए उसने एक गलती कर डाली, जिस वजह से उसे सीधे अस्पताल ले जाना पड़ा।
दरअसल, जेसिका ने अपने चार बच्चों को सुलाने के बाद पति के पास जाने का फैसला किया। चूंकि उसके बच्चे छोटे हैं इसलिए उसने दरवाजा लॉक नहीं किया था। वो बच्चों को सुलाकर अपने पति के पास आई।
महिला ने पति के साथ रोमांस करना शुरू किया। दोनों ने प्यार करना शुरू ही किया था कि अचानक जेसिका के बच्चे कमरे में आ गए। अपने बच्चों को यूं अचानक कमरे में देखकर जेसिका घबरा गई और उसे दिल का दौरा पड़ गया।
आधी रात तुरंत जेसिका को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने उसे ट्रीट किया। डॉक्टर्स के मुताबिक, बच्चों को यूं देखकर उसकी दिल की धड़कन काफी बढ़ गई जिस वजह से उसे अटैक आ गया।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जेसिका ने इसके बारे में अपने फॉलोवर्स से बातचीत की। उसने बताया कि बच्चों को सामने देख उसे ऐसा लगा मानों उसका दिल बाहर आ जाएगा। उसने कहा कि बच्चे उसे इस हाल में देखेंगे ये कभी सोचा भी नहीं था।
जेसिका ने बताया कि ये काफी बुरा था। उसके एक बेटे ने पूछा कि आप क्या कर रहे हैं? लेकिन इसका जवाब देने से पहले जेसिका बेहोश हो चुकी थी। उसने बाकी कपल को सुझाव दिया कि कभी भी बच्चों के मौजूद रहने पर बिना गेट लॉक किये रोमांस ना करें। उसने ऐसा किया और उसे दिल का दौरा पड़ गया।