मुस्लिम लड़की की स्कर्ट पर हुआ हंगामा, स्कूल वालों ने देखते ही मां-बाप पर ठोंक दिया मुकदमा
First Published Jan 12, 2021, 12:24 PM IST
हटके डेस्क: स्कूलों में बच्चों को यूनिफॉर्म इसलिए दिया जाता है ताकि उनमें एक जैसी फीलिंग आए। बच्चों के बीच भेदभाव की फीलिंग ना आए, इस कारण स्कूल वाले इनके लिए यूनिफॉर्म बनाती है। लेकिन इन दिनों इंग्लैंड में एक स्कूल की लड़की अपने कपड़ों के कारण चर्चा में है। ये लड़की स्कूल जिन कपड़ों को पहनकर आती है, उसे देख स्कूल वाले लड़की को वापस घर भेज देते हैं। बार-बार यूनिफॉर्म चेंज करने की चेतावनी देने के बाद भी बच्ची ने कपड़े चेंज नहीं किये। अब स्कूल ने बच्ची के मां-बाप पर उसे सही यूनिफॉर्म नहीं पहनाने की वजह से कोर्ट तक घसीटने की धमकी दे डाली।

इंग्लैंड के Uxbridge High School में पढ़ने वाली 12 साल की सिहम हमूद के पेरेंट्स को स्कूल वालों ने लीगल एक्शन की धमकी दी है। स्कूल का कहना है कि बार-बार वॉर्निंग देने के बाद भी पेरेंट्स बच्ची को गलत ड्रेस पहना कर स्कूल भेज रहे हैं।

सिहम स्कूल एंकल लेंथ स्कर्ट पहनकर आती है। जबकि स्कूल के कोड के मुताबिक, स्कर्ट को घुटने के ऊपर होना चाहिए। स्कूल की बाकी लड़कियां ऐसी स्कर्ट पहनकर ही आती हैं। लेकिन सिहम के माता-पिता उसे लंबी स्कर्ट पहनाकर भेजते हैं।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?