मुस्लिम लड़की की स्कर्ट पर हुआ हंगामा, स्कूल वालों ने देखते ही मां-बाप पर ठोंक दिया मुकदमा
- FB
- TW
- Linkdin
इंग्लैंड के Uxbridge High School में पढ़ने वाली 12 साल की सिहम हमूद के पेरेंट्स को स्कूल वालों ने लीगल एक्शन की धमकी दी है। स्कूल का कहना है कि बार-बार वॉर्निंग देने के बाद भी पेरेंट्स बच्ची को गलत ड्रेस पहना कर स्कूल भेज रहे हैं।
सिहम स्कूल एंकल लेंथ स्कर्ट पहनकर आती है। जबकि स्कूल के कोड के मुताबिक, स्कर्ट को घुटने के ऊपर होना चाहिए। स्कूल की बाकी लड़कियां ऐसी स्कर्ट पहनकर ही आती हैं। लेकिन सिहम के माता-पिता उसे लंबी स्कर्ट पहनाकर भेजते हैं।
सिहम के पिता 55 साल के इदरीस का कहना है कि बीते कई सालों से उसकी बेटी इसी स्कर्ट में स्कूल जा रही थी। लेकिन पहले कभी इसके लेकर बवाल नहीं हुआ था। पिछले साल दिसंबर से ही स्कूल ने इसपर ऑब्जेक्शन उठाना शुरु किया है।
इदरीस का कहना है कि जिस यूनिफॉर्म को उन्हें पहनाने को कहा जा रहा है वो घुटने के ऊपर तक आती है। ऐसी ड्रेस पहनना इस्लाम में मंजूर नहीं किया जाता। इस कारण वो अपनी बेटी को लंबी स्कर्ट पहनाकर भेजते हैं। लेकिन स्कूल वाले उसे घर वापस भेज देते हैं।
इस पूरे मामले की वजह से 12 साल की बच्ची पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। सिहम का कहना है कि उसे ऐसा लगता है कि सभी उसे उसके कपड़ों के कारण उसपर कमेंट करते हैं। उसे ऐसा लगता है कि कपड़ों के कारण लोग उसे अजीब सी नजर से देखते हैं।
सिहम स्कूल जाना चाहती है। उसने बताया कि वो वहां पढ़ाई करना चाहती है। लेकिन कपड़ों की वजह से वो बीते एक महीने से स्कूल नहीं गई है। वो जल्द से जल्द स्कूल ज्वाइन करना चाहती है।
सिहम ने साफ़ कर दिया है कि वो छोटी स्कर्ट नहीं पहनेगी। उसने स्कूल से रिक्वेस्ट की है कि वो उसके धर्म को थोड़ी इज्जत देते हुए उसे और लड़कियों की तुलना में लंबी स्कर्ट पहनने की इजाजत दे दे।