समुद्र से निकला बिना सिर वाला राक्षस, 36 सौ किलो वजन वाले दैत्य की PHOTOS हुई वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
मामला बीते हफ्ते का है, जब वेल्स के Pembrokeshire के Broad Haven South Beach पर सुबह-सुबह टहलने आए लोगों की नजर पानी के किनारे पड़े एक अजीबोगरीब जीव पर पड़ी। ये जीव 23 फ़ीट बड़ा था और इसका चेहरा नहीं था।
इस जीव को देखते ही UK Cetacean Strandings Investigation Programme टीम को मौके पर बुलाया गया। एक्सपर्ट्स भी इसे देख हैरान थे क्यूंकि आजतक उन्होंने भी ऐसे किसी जीव को नहीं देखा था।
इस जीव का वजन 36 सौ किलो से ज्यादा था और उसकी बॉडी पर सिर नहीं थे। सीधे गले वाले हिस्से से ही कई हाथियों की तरह दांत निकले हुए थे। जब बॉडी समुद्र की लहरों की वजह से किनारे आई, तब तक वो सड़ने भी लगी थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस जीव की मौत पानी में ही हो चुकी थी। सिर्फ इसकी बॉडी बहकर किनारे आ गई थी।
एक्सपर्ट्स ने इसकी बॉडी को उठवाकर जांच के लिए भेज दिया है। एक्सपर्ट टीम के मिस्टर वेस्टफील्ड का कहना है कि कुछ समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर ये चीज क्या है? आजतक उन्होंने ऐसे किसी जीव के बारे में ना पढ़ा है ना सुना है।
साथ ही इसकी बॉडी बहुत ही बुरी तरह से सड़ चुकी है। बॉडी में जगह जगह गहरे गड्ढे थे। ना इसकी बॉडी की शुरुआत पता चल रही है ना उसका अंत। ये शायद काफी समय पहले समुद्र में ही मर गया होगा। अब हाइ टाइड की वजह से ये लाश बाहर आ गई है।
दिखने में ये रहस्यमई जीव शार्क की तरह नजर आ रहा है लेकिन शार्क नहीं है। साथ ही इसमें हाथी के बॉडी जैसे ट्रेट भी हैं। अभी तक इस जीव की कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, जांच के बाद डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है।