- Home
- Viral
- अंतरिक्ष में 4 साल से कुछ ऐसे फट रहे हैं बादल, एक के बाद एक गिरती बिजली की भयंकर तस्वीरें आई सामने
अंतरिक्ष में 4 साल से कुछ ऐसे फट रहे हैं बादल, एक के बाद एक गिरती बिजली की भयंकर तस्वीरें आई सामने
- FB
- TW
- Linkdin
पृथ्वी पर आपने तूफान आते तो देखा होगा। जिस एरिया में तूफ़ान आता है, वहां तबाही मच जाती है। कुछ तूफ़ान छोटे हैं, जो थोड़ी देर में गुजर जाते हैं, वहीं कुछ तूफ़ान काफी विनाशकारी होते हैं। इस समय अंतरिक्ष में पृथ्वी के अलावा एक दूसरे ग्रह पर ऐसा ही तूफ़ान आया हुआ है।
ये ग्रह है हमारे सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा ग्रह जुपिटर। जुपिटर पर बीते कई महीनों से तूफ़ान आया हुआ है। इस दौरान लगातार वहां बिजली गिर रही है और बादल फटने की घटना हो रही है। नासा ने इस तूफ़ान की तस्वीरें कैद की है।
फोटोज नासा ने सामान्य कैमरे से ली गई है ली गई है। साथ ही कुछ एडवांस फोटोज अल्ट्रावायलेट कैमरे से भी ली गई है। इन फोटोज को देख आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां लगातार तूफ़ान आ रहे हैं और बिजली कड़क रही है।
सबसे ख़ास बात ये है कि इस ग्रह पर गिर रही बिजलियां दो तरह की हैं। इनमें से एक का नाम स्प्राइट है जबकि दूसरे का एल्व्स। इस तूफ़ान में गिरने वाली बिजली की खासियत ये है कि ये जुपिटर की सतह तक नहीं पहुंच पा रही।
ये बिजली आसमान में ही गिरती जा रही है। ये ग्रह के वायुमंडल में कड़क रही है। इससे बादलों के ऊपर चमकते सितारे सी झलक मिल रही है। अंतरिक्ष में दूर से ही इस वजह से ये ग्रह चमकता सा नजर आ रहा है।
बात अगर दोनों तरह की गिरती बिजलियों की करें, तो स्प्राइट एक जगह पर गिरकर कई घंटे वहां चमकती रहती है। जबकि एल्व्स के अंदर एक साथ कई बिजली हैं। वो गिरकर बिखर जाती है। जिससे आतिशबाजी सा नजारा देखने को मिलता है।
नासा के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि ये बिजली 2016 से गिर रही हैं। अभी तक करीब 11 बार काफी बड़ा तूफ़ान इस ग्रह से गुजर चुका है। 2020 में इन तूफानों की संख्या में वृद्धि हुई है। साथ ही अभी गिर रही बिजलियों को काफी खतरनाक भी बताया।
इन तूफानों के बारे में जर्नल ऑफ जियोफिजिकल रिसर्च प्लैनेट में छपा है। उसमें लिखा है कि ये तूफ़ान और बिजली अंतरिक्ष में आतिशबाजी सी नजर आती है। ये वायुमंडल में कई सैंकड़ों किलोमीटर दूर तक नजर आती है।
नासा द्वारा जारी ये तस्वीरें काफी दूर से ली गई हैं। इतनी दूर से होने के बाद भी ये इतनी खूबसूरत नजर आती हैं। अगर इन्हें नजदीक से देखा जाएगा तो ये और भी मनमोहक नजर आएंगी।