- Home
- Viral
- तो असल में लाल नहीं, मैरून है मंगल ग्रह का रंग, 1 हफ्ते में NASA के रोवर ने बेहद नजदीक से खींची 23 हजार PHOTOS
तो असल में लाल नहीं, मैरून है मंगल ग्रह का रंग, 1 हफ्ते में NASA के रोवर ने बेहद नजदीक से खींची 23 हजार PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
NASA के रोवर ने मंगल ग्रह की तस्वीरें खींचकर पृथ्वी पर भेजी है। इसमें ग्रह का रंग मैरून नजर आ रहा है।
रोवर ने इसी महीने मंगल ग्रह पर लैंड किया है। इसके बाद से वो लगातार ग्रह की तस्वीरें खींचकर पृथ्वी पर भेज रहा है।
जिन लोगों के मन में हमेशा से मंगल ग्रह को लेकर उत्सुकता रहती है कि आखिर ये ग्रह कैसा दिखता है, उनके लिए ये तस्वीरें अच्छा जवाब है।
रोवर की ये तस्वीरें मंगल ग्रह के सरफेस को साफ़ दिखा रही है कि वो कैसा दिखता है।
कुछ समय पहले ही मंगल ग्रह पर लैंड करने वाले परसेवरेन्स रोवर ने एक ही हफ्ते में 23 हजार तस्वीरें खींचकर पृथ्वी पर भेज दी है।
लाल ग्रह के नाम से जाना जाने वाला ये ग्रह तस्वीरों में मैरून नजर आ रहा है। हालांकि नासा के साइंटिस्ट्स ने ये भी कहा कि कैमरा के लेंस की वजह से भी ये ग्रह लाल की जगह मैरून नजर आ रहा था।
ना सिर्फ इन तस्वीरों से मंगल ग्रह का रंग अलग नजर आ रहा है बल्कि ग्रह की जमीन भी नजर आ रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन तस्वीरों से ग्रह के बारे में और भी डिटेल्स सामने आएंगी।