- Home
- Viral
- लॉकडाउन घर बैठे कमाएं 1 घंटे में साढ़े 5 हजार रुपए, नहीं चाहिए कोई एक्सपीरियंस, यहां से करें अप्लाई
लॉकडाउन घर बैठे कमाएं 1 घंटे में साढ़े 5 हजार रुपए, नहीं चाहिए कोई एक्सपीरियंस, यहां से करें अप्लाई
हटके डेस्क: कोरोना के इस दौर में कई लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के कारण कई देश पूरी तरह बंद हैं। कई फैक्ट्रीज, कारोबार बंद होने की वजह से लोगों की नौकरी जा रही है। इस लॉकडाउन में बेरोजगारी का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। इस बीच यूके की एक कंपनी लोगों के लिए ड्रीम जॉब लेकर आई है। इस जॉब में आपको एक घंटे के बदले साढ़े पांच हजार रूपये सैलरी दी जाएगी। घर बैठे आपको बस एक काम करना है, वो है सोना। जी हां, मात्र सोने से ही आप इस नौकरी के काबिल हो सकते हैं। आइये आपको बताते हैं इस ड्रीम जॉब के बारे में...

यूके की मशहूर कंपनी ओलिविया ने अपने फर्म में वैकेंसी निकाली है। इस होमवेयर ब्रांड ने जिस जॉब की वैकेंसी निकाली है, उसमें काम बहुत आसान है और पैसे बहुत अच्छे।
ओलिविया को एक प्रोफेशनल बेड टेस्टर की जरुरत है। इस पोस्ट का नाम ‘comfort connoisseur’ है। इसमें लोगों को घर से ही काम करना होगा।
इस जॉब के लिए आपको बेड पर सोना है। आपको कंपनी की तरफ से कई तरह के बेड्स दिए जाएंगे। आपको बस उनपर सोकर फीडबैक देना है।
इन गद्देदार बिस्तरों पर सोने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, गद्दा कितना आरामदायक है, ये आपको कंपनी को लिखकर बताना होगा। दरअसल, लॉकडाउन में कंपनी को गद्दों के कई ऑर्डर्स आ रहे हैं।
अपने ग्राहकों को सबसे आरामदायक गद्दे डिलीवर करने के लिए ओलिविया ने ये वैकेंसी निकाली है। इसमें चुने गए शख्स को महीने में दो बेड का रिव्यू देना होगा।
बात अगर जॉब की क्वालिफिकेशन की करें, तो इसके लिए कोई पास्ट एक्सपीरियंस जरुरी नहीं है। उम्र 18 साल के ऊपर होनी चाहिए। साथ में लिखने की कला होनी चाहिए ताकि बेड रिव्यू ठीक से दिया जा सके।
शख्स को किसी तरह का स्लीपिंग डिसऑर्डर नहीं होना चाहिए। शख्स के घर पर एक एक्स्ट्रा कमरा होना चाहिए, जहां कंपनी द्वारा भेजे गए बेड होने चाहिए। 10 घंटे की इस जॉब में लोगों को हर घंटे के साढ़े पांच हजार रूपये दिए जाएंगे।
इस जॉब के लिए अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लिंक(https://olivias.com/blogs/news/could-you-be-our-first-comfort-connoisseur) पर क्लिक करें। ये वैकेंसी 29 मई तक है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News