घर बैठे आधे घंटे में चल जाएगा पता, आपको कोरोना वायरस है या नहीं, करना होगा बस ये एक काम
| Published : Mar 17 2020, 06:02 PM IST / Updated: Mar 18 2020, 06:40 PM IST
घर बैठे आधे घंटे में चल जाएगा पता, आपको कोरोना वायरस है या नहीं, करना होगा बस ये एक काम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
देखते ही देखते कोविड 19 या कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया। कई देशों में तो इस वायरस ने लाशों के ढेर लगा दिए।
29
इस वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए देशों में एयरपोर्ट पर डिवाइज लगे हैं।
39
अब ऑनलाइन एक ऐसा किट मिल रहा है, जिससे मात्र आधे घंटे में पता चल जाएगा कि आपको कोरोना वायरस है या नहीं।
49
MyEG वेबसाइट पर ये किट ऑनलाइन अवेलबल है। इस साइट पर डिटेल्स डालकर आप ये किट मंगवा सकते हैं।
59
इस पैक में 10 टेस्ट किट मौजूद हैं। यानी एक पैक से 10 बार कोरोना मरीज की पहचान हो सकती है।
69
किट को यूज करने का मैन्युअल भी जारी किया गया है। सिर्फ खून की कुछ बूंदों के साथ कोरोना की पुष्टि की जा सकेगी।
79
इसकी कीमत करीब 17 हजार है। अगर आपको डर है कि कहीं आपको हुआ सर्दी-जुकाम कोरोना तो नहीं है, तो आप इस किट के जरिये इस बात की पुष्टि कर सकते हैं।
89
हालांकि, ये किट अभी सिर्फ मलेशिया में ही अवेलेबल है। वो भी आर्डर करने के दो हफ्ते में इसकी डिलीवरी की जाएगी।
99
इस किट के आने के बाद से अभी तक कई लोगों ने इसका आर्डर किया है। इस किट को चीन ने ही बनाया है। साथ ही इसे वहां की हेल्थ ऑथोरिटीज ने भी अप्रूव किया है।