- Home
- Viral
- विदेशी अस्पतालों में इतनी सुविधाओं के बीच भी मर रहे हैं लोग, भारत में अगर ऐसे फैला कोरोना तो जरा सोचिये...
विदेशी अस्पतालों में इतनी सुविधाओं के बीच भी मर रहे हैं लोग, भारत में अगर ऐसे फैला कोरोना तो जरा सोचिये...
| Published : Apr 07 2020, 05:49 PM IST
विदेशी अस्पतालों में इतनी सुविधाओं के बीच भी मर रहे हैं लोग, भारत में अगर ऐसे फैला कोरोना तो जरा सोचिये...
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
118
आर्मी के हेल्थ वर्कर कोरोना के एक मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल ला रहे हैं।
218
मेडिकल स्टाफ करोना के एक मरीज को इलाज के लिए अल्पताल के भीतर ले जाते हुए। सभी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।
318
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर सोल्जर्स स्थानीय आपदा प्रबंधन वर्कर्स के साथ मिल कर कोरोना मरीजों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं।
418
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर आर्मी के मेजर सियान शर्ले अपने स्टाफ के साथ मीटिंग कर रहे हैं।
518
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर सोल्जर्स कोरोना मरीजों की इन्सेंटिव केयर यूनिट के बाहर बैठ कर निगरानी करते हुए।
618
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर इन्टेंसिव केयर यूनिट में भर्ती एक कोरोना मरीज के इलाज में लगी आर्मी की डॉक्टर।
718
यूएस नेवी के डॉक्टर जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर कोरोना के एक मरीज का ब्लड प्रेशर मापते हुए। दूसरे लोग भी अपने-अपने काम में लगे हुए हैं।
818
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर एक स्टाफ सार्जेंट इन्टेंसिव केयर यूनिट में एक इक्विपमेंट की क्वालिटी की जांच करते हुए। इससे मरीजों के सैम्पल टेस्ट किए जाते हैं।
918
सैनिक एक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन को ठीक जगह पर लगा रहे हैं।
1018
आर्मी के मेजर अपने स्टाफ को अलग-अलग जिम्मेदारियां देने के लिए उनके साथ मीटिंग कर रहे हैं।
1118
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर सैम्पल की जांच करने वाले एक इक्विपमेंट की क्वालिटी को परखते हुए आर्मी के दो स्टाफ।
1218
आर्मी का एक जवान जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर एक मरीज की देखभाल कर रहा है।
1318
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर एक मेडिकल अफसर कोरोना के एक मरीज की चांज करने के बाद डिटेल्स लिख रहा है।
1418
इन्टेंसिव केयर यूनिट में सोल्जर्स को मरीजों का चार्ट मेंटेन कर के रखना होता है।
1518
जैविट्स न्यूयॉर्क मेडिकल स्टेशन पर आर्मी का एक टेक्नीशियन मोबाइल लैब यूनिट में वेंटिलेटर को असेंबल कर रहा है।
1618
हॉस्पिटल के रिसेप्शन पर बैठे आर्मी के दो स्टाफ। इनका काम लोगों को हर जरूरी जानकारी मुहैया कराना है।
1718
टीसीएफ सेंटर के फ्लोर को टीक से साफ किया जा रहा है। इसके बाद ही 6 अप्रैल को यहां कोरोना के मरीजों की भर्ती शुरू की गई।
1818
एक सैनिक डेट्राइट के टीसीएफ सेंटर पर वॉकर को ठीक कर रहा है।