- Home
- Viral
- क्वारेंटाइन सेंटर्स में जमकर सेक्स कर रहे लोग, रात के अंधेरे में एक-दूसरे के कमरे से पकड़े जा रहे मरीज
क्वारेंटाइन सेंटर्स में जमकर सेक्स कर रहे लोग, रात के अंधेरे में एक-दूसरे के कमरे से पकड़े जा रहे मरीज
| Published : Apr 16 2020, 12:11 PM IST / Updated: Apr 16 2020, 02:43 PM IST
क्वारेंटाइन सेंटर्स में जमकर सेक्स कर रहे लोग, रात के अंधेरे में एक-दूसरे के कमरे से पकड़े जा रहे मरीज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन किया गया है। इस बीच इन देशों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा गया है। कोरोना संक्रमण के डर से लोगों को परिवार से दूर क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखा जा रहा है, ताकि उनसे कोई और संक्रमित ना हो।
210
युगांडा में भी ऐसे कई क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाए गए हैं। लेकिन अब इस देश की हेल्थ मिनिस्ट्री के बयान ने सबको चौंका दिया है। दरअसल, यहां के क्वारेंटाइन सेंटर्स में लोगों के बीच प्यार के किस्से पनप रहे हैं।
310
क्वारेंटाइन सेंटर्स में अलग-अलग कमरों में रखे जा रहे लोगों के बीच यही प्यार हो रहा है। इसके बाद कई लोगों को एक-दूसरे के कमरों से पकड़ा जा रहा है। ये लोग आपस में शारीरिक संबंध बनाते पकड़े गए।
410
लोग बाहर एक-दूसरे को देखते हैं और फिर रात में एक-दूसरे के कमरे में चले जाते हैं। ऐसे में अगर किसी एक को जो संक्रमित है, दूसरे को भी संक्रमण दे देगा।
510
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ऐसी हरकतों से वायरस के फैलने के चांसेस हैं। ऐसे महामारी को रोकने की बात तो बेईमानी हो जाएगी।
610
मंत्रालय के अनुसार, देश के लोग अभी तक इस वायरस को लेकर गंभीर नहीं हैं। उनके लिए क्वारेंटाइन सेंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन बन गया है।
710
अजनबियों से मिलने के बाद उनसे प्यार की बातें करना और फिर सेक्स इन्हें मौज-मस्ती लग रही है। अजनबियों के अलावा कई लोगों के घर वाले भी उनके साथ क्वारेंटाइन सेंटर्स में रहना चाह रहे हैं।
810
इस कारण कई लोगों को 14 दिन के बाद भी क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखा गया है। क्यूंकि इन लोगों को दूसरे लोगों के साथ कमरे में पकड़ा गया था।
910
इस समस्या से बचने के लिए अब क्वारेंटाइन सेंटर्स में सिक्युरिटी गार्ड्स लगाए गए हैं। ये गार्ड्स इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि कोई दूसरे के कमरे में ना जा पाए।
1010
बता दें कि युगांडा में अभी तक कोरोना के कुल 55 मामले सामने आए हैं। अभी ये देश शुरूआती दौर में है, ऐसे में अगर अभी इसपर लगाम लग जाए तो बेहतर है।