वायरल हो रही चोंच वाली बिल्ली की PHOTOS, कोई नहीं अपनाने को तैयार
| Published : Sep 05 2019, 07:23 PM IST
वायरल हो रही चोंच वाली बिल्ली की PHOTOS, कोई नहीं अपनाने को तैयार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
अपने चेहरे पर बने अजीबोगरीब निशान के कारण डेजी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
24
सोशल मीडिया पर डेजी की फोटोज वायरल हो रही है। कई लोगों को डेजी भयानक दिख रही है तो कुछ को क्यूट।
34
निशान के कारण डेजी को कोई अडॉप्ट नहीं कर रहा है। रेस्क्यू सेंटर के कर्मचारियों के मुताबिक, डेजी काफी खुशमिजाज है। लेकिन निशान के कारण लोग उससे दूर रहते हैं।
44
डेजी की फोटोज वायरल होने के बाद कई लोगों ने उसे अडॉप्ट करने की ख्वाहिश जताई है। लेकिन फिलहाल तो वो रेस्क्यू सेंटर में रह रही है।