महिला की बाथरूम PHOTO हो गई Viral, गर्म पानी से नहाते हुए खींची थी ऐसी तस्वीर
हटके डेस्क: पूरे दिन की थकान नहाते ही दूर हो जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, गर्म पानी से नहाने पर स्ट्रेस कम होता है। बाथरूम में घर के अन्य हिस्सों से अधिक मॉइस्चर होता है। ऐसे में कई बार घर के बाथरूम में आपको छिपकली या मकड़ियां नजर आ जाती होंगी। छोटी सी छिपकली को देखकर ही कई लोग बाथरूम में नहीं जाते। ऐसे में जरा कल्पना कीजिये कि आप बाथरूम में नहा रहे हैं और वहां विशालकाय मकड़ी दिख जाए? जाहिर सी बात है कि एक पल के लिए आपकी सांसें अटक जाएंगी। ऐसा ही कुछ हुआ पर्थ में रहने वाली एक महिला के साथ। उसने नहाते हुए ऐसी चीज देख ली कि उसकी तस्वीर खींचने को मजबूर हो गई। वायरल हुई बाथरूम की तस्वीर...

पर्थ में रहने वाली Cathy Cox ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाथरूम की कुछ फोटोज डाली, जो तेजी से वायरल हो रही है। कैथी ने अपने फेसबुक पर फोटोज शेयर की है। इसमें दीवार पर एक विशालकाय हंट्समैन स्पाइडर नजर आ रहा है।
कैथी ने पोस्ट में लिखा कि बाथरूम में नहाते हुए उसकी नजर अचानक इस मकड़ी पर पड़ी। आठ पैरों की ये मकड़ी काफी बड़ी थी। उसने लोगों से कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे ये मकड़ी कभी भी उसपर गिर जाएगी।
फोटो देख कई लोगों ने लिखा कि उसे सबसे पहले बाथरूम से इस मकड़ी को भगाना चाहिए। चूंकि महिला गर्म पानी से नहा रही थी ऐसे में इसके स्टीम के बीच मकड़ी उसपर कूद सकती थी।
वहीं कई लोगों ने कमेंट किया कि तस्वीर में मकड़ी कुछ ज्यादा ही बड़ी नजर आ रही है। शायद कैमरा एंगल की वजह से मकड़ी हद से ज्यादा बड़ी दिख रही है। कैथी ने बताया कि मकड़ी का साइज बास्केटबॉल जितना बड़ा था।
बता दें कि पर्थ में सांप और मकड़ियों की कई प्रजातियां आए दिन घरों में मिलती रहती हैं। हालांकि, कैथी के घर से जो मकड़ी मिली है वो जहरीली नहीं थी। इसके काटने से इंसानों को कोई परेशानी नहीं होती। फिर भी इसका साइज डराने वाला था।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News