17 साल से Driving Test पास करने की कोशिश कर रहा शख्स, हो चुका है 192 बार Fail
- FB
- TW
- Linkdin
मामला पोलैंड से सामने आया है जहां 50 साल के एक शख्स ने ड्राइविंग टेस्ट फेल करने के मामले में रिकॉर्ड बना डाला है। ये शख्स बीते 17 सालों से टेस्ट दे रहा है और फेल हो रहा है।
17 सालों में इसने 192 बार टेस्ट दिया है। हर बार ये शख्स थ्योरी में फेल हो जाता है। अभी तक के अपने एटेम्पट में इसने एक लाख रुपये से ज्यादा की फीस चुकाई है।
रूल्स के मुताबिक़, पोलैंड में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले एक थ्योरी पेपर पास करना होता है। उसमें पास हो जाने के बाद इंसान का प्रैक्टिकल टेस्ट होता है। पोलैंड में टेस्ट देने की कोई लिमिटेशन नहीं है।
पोलैंड के टीवीपी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, आमतौर पर यहां एक से दो बार में लोग ड्राइविंग लाइसेंस पा लेते हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पोलैंड के एक ऐसे शख्स के नाम था जिसने चालीसवे बार में लाइसेंस का एग्जाम क्लियर किया था।
इसके अलावा पोलैंड के अपोलो शहर में एक शख्स ने अभी तक 113 बार ड्राइविंग टेस्ट दे चुका है लेकिन अभी तक पास नहीं हुआ है। इस खबर के सामने आने के बाद अब पोलैंड में ड्राइविंग टेस्ट देने की लिमिटेशन को लेकर चर्चा होने लगी है। लोगों ने सरकार से इस बारे में कानून बनाने की मांग की है।