Pfizer वैक्सीन लगवा महिला ने चेंज की फेसबुक प्रोफाइल फोटो, 2 दिन बाद अचानक मौत
- FB
- TW
- Linkdin
पुर्तगाल में रहने वाली 41 साल की हेल्थ वर्कर सोनिया असवदो की अचानक मौत ने कोरोना के Pfizer वैक्सीन की सफलता पर सवाल उठा दिया है। सोनिया ने 1 जनवरी को Pfizer वैक्सीन लगवाया था। इसके दो दिन बाद ही उसकी मौत हो गई।
अभी तक सोनिया की ऑटोप्सी नहीं हुई है, इस कारण मौत की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन बेटी की मौत के बाद उसके पिता ने इसका जिम्मेदार Pfizer वैक्सीन को बताया।
दो बच्चों की मां सोनिया पुर्तगाल के पोर्टो में एक मेडिकल संस्थान में काम करती थी। वैक्सीन लेने के बाद उसकी बॉडी में इफ़ेक्ट नहीं देखे गए थे। लेकिन अचानक ही उसकी सीधे मौत ने सभी को वैक्सीन के प्रति आशंकित कर दिया है।
सोनिया के पिता अबिलिओ असवदो ने पुर्तगाली मीडिया Correio da Manha को बताया कि उनकी बेटी बिलकुल स्वस्थ थी। उसे कोई दिक्कत नहीं। थी वैक्सीन के बाद अचानक उसकी मौत हो गई।
पिता ने इसका जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि मुझे बस जानना है कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई? वहीं सोनिया की मौत के बाद Portuguese Institute of Oncology ने दुःख जाहिर करते हुए लिखा कि इस मौत का दुःख उन्हें भी है।
इंस्टीट्यूट ने लिखा कि सोनिया की मौत के कारणों की पूरी जांच की जाएगी। सोनिया बीते 10 साल से कैंसर ट्रीटमेंट, रिसर्च और एजुकेशन सेक्टर में काम कर रही थी।
सोनिया अपने परिवार के साथ पोर्टो के माइआ में रहती थी लेकिन मौत के समय वो अपने पति के साथ थी। मरने से ठीक एक घंटे पहले ही वो अपने पार्टनर के घर ड्राइव करके पहुंची थी।
सोनिया ने वैक्सीन लेने के बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को भी बदला था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था- कोविड 19 वक्सीनेटेड। लेकिन उन्हें क्या पता था कि मात्र दो दिन बाद उनकी मौत हो जाएगी।
वहीं मां की मौत के बाद उनकी बेटी वानिया ने कहा कि वैक्सीन के बाद सिर्फ उन्हें उस हिस्से में दर्द था। लेकिन इसके अलावा उन्होंने कोई और डिस्कम्फर्ट नहीं बताया था।
अभी तक पुर्तगाल में कोरोना के कुल 4 लाख 27 हजार मामले सामने आए हैं, जिसमें से 7 हजार 118 की मौत हो चुकी है। अब इस नए मामले ने वैक्सीन को लेकर लोगों में डर पैदा कर दिया है।