बिल्ली से आ रही थी तेज बदबू, पास जाने पर डर गई मालकिन
मलेशिया: बेजुबान जानवर अपनी तकलीफ किसी से बता नहीं पाते। लेकिन दुनिया में कुछ लोग हैं, जिन्हें इन जानवरों की तकलीफ महसूस होती है। ऐसी ही दिल को छूने वाली एक स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां रहने वाली एक महिला ने अपने फेसबुक पर पालतू बिल्ली की फोटोज शेयर की। ये बिल्ली अपनी गलती के कारण बड़ी मुसीबत में पड़ गई थी। लोगों ने जब उसकी हालत देखी, तो सहम गए।
15

इस महिला की पालतू बिल्ली प्रेग्ननेंट थी। एक दिन खाना ढूंढने के चक्कर में बिल्ली ने अपने ऊपर खौलता तेज उड़ेल लिया। इसके कुछ दिनों तक बिल्ली घर में किसी को नजर नहीं आई। जब मालकिन ने उसे ढूंढना शुरू किया तो वो घर के कोने के कराहती नजर आई।
25
तेल के कारण उसकी आधी बॉडी जल गई थी। उससे तेज बदबू आ रही थी। साथ ही वहां बिल्ली के कई बच्चे भी पड़े थे।
35
महिला ने बिल्ली के बच्चों को उठाकर अलग किया और तुरंत बिल्ली को डॉक्टर के पास ले गई। इसके बाद उसका इलाज किया गया।
45
कई दिनों के बाद बिल्ली के घाव भर गए।
55
तब तक उसके बच्चों को दूसरी बिल्ली ने पाला।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos