आखिर रेलवे स्टेशन और समुद्र तट की ऊंचाई में क्या है कनेक्शन?
| Published : Jul 20 2019, 03:55 PM IST
आखिर रेलवे स्टेशन और समुद्र तट की ऊंचाई में क्या है कनेक्शन?
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
स्टेशन पर लगे बोर्ड में समुद्र तट से उस जगह की ऊंचाई भी लिखी जाती है। ये जानकारी मात्र ट्रेन के ड्राइवर के लिए उपयोगी होती है।
24
ड्राइवर को जब बोर्ड से ये जानकारी मिलती है कि उस जगह की ऊंचाई समुद्र तट से कितनी है, तो वो उसी हिसाब से इंजन को पावर देता है।
34
अगर ट्रेन 100 मीटर की ऊंचाई से अब 200 मीटर की ऊंचाई पर जा रहा है, तो ड्राइवर उसी हिसाब से इंजन को पावर देगा।
44
अगर ट्रेन ढलान पर है, तो ब्रेक की गति क्या होगी, ये भी ड्राइवर बोर्ड पर लिखी जानकारी के हिसाब से तय करता है।