आखिर रेलवे स्टेशन और समुद्र तट की ऊंचाई में क्या है कनेक्शन?
ट्रेन से यात्रा करने के दौरान आपने स्टेशन पर लगे बोर्ड्स पर स्टेशन का नाम तो पढ़ा होगा। साथ ही बोर्ड पर समुद्र तल से उस जगह की ऊंचाई भी लिखी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि समुद्र तट से ऊंचाई की जानकारी क्यों दी जाती है? स्टेशन पर लगे बोर्ड में जगह का नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में लिखा होता है। साथ ही नीचे समुद्र तट से उस जगह की ऊंचाई भी लिखी जाती है। आपको बता दें कि ये जानकारी मात्र ट्रेन के ड्राइवर के लिए उपयोगी होती है।
14

स्टेशन पर लगे बोर्ड में समुद्र तट से उस जगह की ऊंचाई भी लिखी जाती है। ये जानकारी मात्र ट्रेन के ड्राइवर के लिए उपयोगी होती है।
24
ड्राइवर को जब बोर्ड से ये जानकारी मिलती है कि उस जगह की ऊंचाई समुद्र तट से कितनी है, तो वो उसी हिसाब से इंजन को पावर देता है।
34
अगर ट्रेन 100 मीटर की ऊंचाई से अब 200 मीटर की ऊंचाई पर जा रहा है, तो ड्राइवर उसी हिसाब से इंजन को पावर देगा।
44
अगर ट्रेन ढलान पर है, तो ब्रेक की गति क्या होगी, ये भी ड्राइवर बोर्ड पर लिखी जानकारी के हिसाब से तय करता है।
Latest Videos