- Home
- Viral
- ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों से टीचर ने पूछा- क्या होता है हार्डकोर पोर्न? बेहूदा सवाल देख भड़के पेरेंट्स
ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों से टीचर ने पूछा- क्या होता है हार्डकोर पोर्न? बेहूदा सवाल देख भड़के पेरेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के हल स्कूल में प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स को दिया गया होमवर्क इन दिनों चर्चा में है। बच्चों से एडल्ट सवाल के जवाब मांगे गए थे।
11 साल की एक स्टूडेंट की मां ने जब स्कूल द्वारा दिया गया होमवर्क देखा तो हैरान रह गई। उसने इसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया।
25 वर्षीय इस मां ने अपनी पहचान मिसेज टेलर से जाहिर की। उसने बताया कि वो तो गनीमत थी कि उन्होंने बेटी का होमवर्क पहले देख लिया। अगर बच्ची ने इसके जवाब के लिए इंटरनेट का सहारा लिया होता तो जाने क्या होता?
हल स्कूल ने 7, 8 और 9 साल के बच्चों को पर्सनल, सोशल और हेल्थ एजुकेशन के तहत ऑनलाइन क्लासेज के बाद होमवर्क दिया था। इसमें शराब से जुड़े सवाल भी किये गए थे।
इसमें टीचर्स ने बच्चों से कुछ बेहूदा सवाल पूछे। इसमें हार्डकोर पोर्न, सॉफ्ट पोर्न, सेक्सटिंग किसे कहते हैं, जैसे सवाल किये गए।
हद तो तब हो गई, जब बच्चों से कई तरह के एडल्ट सवाल किये गए। महिला ने तुरंत इसकी तस्वीर लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया। जिसके बाद कई पेरेंट्स ने भी इस होमवर्क की तस्वीर साझा की।
बच्चों के पेरेंट्स ने बताया कि आज के ज़माने में बच्चे कई जवाब ढूंढने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं। अगर इन सवालों के लिए बच्चों ने गूगल की मदद ली होती, तो जाने उसका कंटेंट देखने के बाद उनपर क्या असर पड़ता?
विवाद बढ़ता देख स्कूल ने तुरंत इसके लिए माफ़ी मांग ली। हालांकि, तब तक लोगों ने जमकर स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स को लताड़ा। इस स्कूल को रिलिजियस स्कूलों में गिना जाता है। जो बच्चों को धार्मिक बातें भी सिखाते हैं। ऐसे में इस स्कूल से ऐसे सवालों की पेरेंट्स ने बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी।