जंगल से गांव वालों को आई तेज बदबू, जाते ही एक के बाद एक मिली 110 हाथियों की सड़ी हुई लाशें
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना ऐसा फैला है कि हर कोई इससे परेशान है। लेकिन यहां बात सिर्फ कोरोना की नहीं है। और भी ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं, जो शॉकिंग है। अब एक ऐसा मामला साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना से सामने आया है। यहां बीते मार्च महीने से अब तक 110 हाथियों की लाश पाई गई है। हाथियों की मौत कैसे हो रही है, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। लाशों से ना तो जहर के अंश पाए गए हैं ना ही उनके दांत तोड़े गए हैं। ऐसे में शिकारियों द्वारा ऐसा करने की बात खत्म हो जाती है। जंगलों से मिली इन हाथियों की लाशें दुनिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। हाथियों की लाशों से आती बदबू के बाद इनकी मौत का पता चला।

मामला साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना का है। यहां ओकावोंगो डेल्टा में बीते मई महीने के आखिर में 54 हाथियों की लाश बरामद की गई थी। एक साथ इतनी लाशें देख हर कोई हैरान था।
मार्च के महीने में भी इसी जगह से 44 लाशें मिली थी जबकि मार्च के शुरूआती समय में 12 हाथियों की लाशों ने हड़कंप मचा दिया था।
लगातार मिल रही इन लाशों के पीछे के रहस्य को कोई नहीं समझ पाया। वाइल्डलाइफ डायरेक्टर दिमाकात्सो नतशेबे ने मामले को लेकर कहा कि इन हाथियों को शिकार के लिए नहीं मारा गया है। क्यूंकि डेड बॉडीज से कोई भी अंग गायब नहीं है।
साथ ही मरे हुए हाथियों की रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई है कि उन्हें जहर भी नहीं दिया गया है। जहर को लेकर रिपोर्ट्स निगेटिव आए हैं।
ऐसे में इस देश में, जहां हाथियों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है, एक के बाद एक हाथियों की मिलती लाशों ने लोगों को परेशान कर दिया है।
अभी तक इस एरिया से कुल 110 हाथियों की लाशें मिल चुकी है। सबसे हैरानी की बात ये है कि इनकी मौत किस कारण हो रही है, यही साफ़ नहीं हो पा रहा है।
जंगल के अधिकारियों को इन 110 लाशों में 90% सड़ी अवस्था में मिली। यानी इन हाथियों की मौत काफी समय पहले ही हो गई थी, लेकिन लाशों को मिलने में समय लगा। कोरोना के इस कहर के दौरान अब हाथियों के बीच फैली इस रहस्यमय बीमारी ने लोगों को हैरान कर दिया है। बिना किसी शिकारी के और किसी जहर के एक के बाद एक मरते हाथियों से दुनिया हैरान है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News