जंगल से गांव वालों को आई तेज बदबू, जाते ही एक के बाद एक मिली 110 हाथियों की सड़ी हुई लाशें
- FB
- TW
- Linkdin
मामला साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना का है। यहां ओकावोंगो डेल्टा में बीते मई महीने के आखिर में 54 हाथियों की लाश बरामद की गई थी। एक साथ इतनी लाशें देख हर कोई हैरान था।
मार्च के महीने में भी इसी जगह से 44 लाशें मिली थी जबकि मार्च के शुरूआती समय में 12 हाथियों की लाशों ने हड़कंप मचा दिया था।
लगातार मिल रही इन लाशों के पीछे के रहस्य को कोई नहीं समझ पाया। वाइल्डलाइफ डायरेक्टर दिमाकात्सो नतशेबे ने मामले को लेकर कहा कि इन हाथियों को शिकार के लिए नहीं मारा गया है। क्यूंकि डेड बॉडीज से कोई भी अंग गायब नहीं है।
साथ ही मरे हुए हाथियों की रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई है कि उन्हें जहर भी नहीं दिया गया है। जहर को लेकर रिपोर्ट्स निगेटिव आए हैं।
ऐसे में इस देश में, जहां हाथियों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है, एक के बाद एक हाथियों की मिलती लाशों ने लोगों को परेशान कर दिया है।
अभी तक इस एरिया से कुल 110 हाथियों की लाशें मिल चुकी है। सबसे हैरानी की बात ये है कि इनकी मौत किस कारण हो रही है, यही साफ़ नहीं हो पा रहा है।
जंगल के अधिकारियों को इन 110 लाशों में 90% सड़ी अवस्था में मिली। यानी इन हाथियों की मौत काफी समय पहले ही हो गई थी, लेकिन लाशों को मिलने में समय लगा। कोरोना के इस कहर के दौरान अब हाथियों के बीच फैली इस रहस्यमय बीमारी ने लोगों को हैरान कर दिया है। बिना किसी शिकारी के और किसी जहर के एक के बाद एक मरते हाथियों से दुनिया हैरान है।