रूस ने लिया चीन से बदला! लॉकडाउन खुलते ही प्लेन में भरकर भेज दिए 51 कोरोना मरीज
| Published : Apr 13 2020, 03:23 PM IST
रूस ने लिया चीन से बदला! लॉकडाउन खुलते ही प्लेन में भरकर भेज दिए 51 कोरोना मरीज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
चीन ने जब लॉकडाउन खोल दिया तो वहां काफी संख्या में विदेशियों का आना शुरू हो गया। 10 अप्रैल को रूस से एक फ्लाइट शंघाई आई। कहा जा रहा है कि उसमें कोरोना से संक्रमित 51 लोग थे।
211
अब चीन के शहरों में दोबारा कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इससे वहां के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। बहुत मुश्किल से चीन ने इस वायरस पर कंट्रोल किया था।
311
लॉकडाउन खोले जाने के बाद चीन की फैक्ट्रियों में फिर से कामकाज शुरू होने ही वाला था कि कोरोना वायरस के दोबारा फैलने के मामले सामने आने लगे।
411
कोरोना का संक्रमण फैलने पर चीन ने दूसरे देशों से मालवाहक जहाजों के आने पर पूरी तरह रोक लगा दी थी।
511
चीन के एक अस्पताल में दोबारा कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है।
611
दोबारा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद चीन के लोग काफी चिंतित और परेशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से फिर मास्क पहनना शुरू कर दिया है।
711
कोरोना का संक्रमण चीन में जब जोरों पर था तो वहां के शहरों की सड़कें इस तरह सूनी नजर आती थीं। लगता है, अब चीन को कहीं फिर से लॉकडाउन ना घोषित करना पड़े।
811
चीन में लॉकडाउन खुलने के बावजूद कम लोग ही अभी बाहर निकल रहे थे। एक मेट्रो में सवार कुछ यात्री। वहां लॉकडाउन 8 अप्रैल को पूरी तरह खोला गया और 10 अप्रैल को संक्रमण के नए मामले सामने आ गए।
911
लॉकडाउन खुलने के बाद भी चीन में लोग सावधानी बरत रहे हैं और बाहर निकलने पर मास्क लगा रहे हैं।
1011
चीन की फैक्ट्रियों में उत्पादन का काम शुरू हो गया है। जरूरी हेल्थ प्रोडक्ट्स के उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है।
1111
शंघाई की आसमान छूती इमारतों के आगे खड़ा एक चीनी शख्स। चिंता की रेखाएं इसके चेहरे पर साफ दिख रही हैं।