- Home
- Viral
- 1 तस्वीर से मशहूर हुई ये नर्स, ऐसी ड्रेस पहनने पर अस्पताल ने नौकरी से निकाला, 1 दिन बाद ही बन गई मॉडल
1 तस्वीर से मशहूर हुई ये नर्स, ऐसी ड्रेस पहनने पर अस्पताल ने नौकरी से निकाला, 1 दिन बाद ही बन गई मॉडल
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर जिस नर्स की ये तस्वीर वायरल हुई थी, \उसकी पहचान सामने आ गई है। ये महिला 23 साल की है, जिसका नाम नादिया है। नादिया को मर्दों के वार्ड में ट्रांसपेरेंट पीपीई किट में देखा गया था।
नदिया का गाउन काफी पतला था। उसके अंदर से उसके अंडरगारमेंट्स भी नजर आ रहे थे। नादिया को वहां के मरीज घूरते नजर आ रहे थे। उनमें से एक मरीज ने ही नादिया की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी।
तस्वीर वायरल होने के बाद तुला रीजनल क्लिनिकल हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने नादिया को डिसिप्लिन तोड़ने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद कई लोग नादिया के समर्थन में सामने आए। उन्होंने बताया कि अस्पताल के पास अच्छे पीपीई गाउन है ही नहीं। जो नादिया ने पहना उससे कोरोना संक्रमण से बचा नहीं जा सकता है।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद नादिया ने कहा था कि उसे अंदाजा नहीं था कि ये गाउन इतना पतला है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा निकाले जाने के बाद उसे एक लॉन्जरी ब्रांड की तरफ से मॉडलिंग का ऑफर मिला है।
मिस एक्स लॉन्जरी ब्रांड की हेड अनस्तास्या यकुशवा ने कहा कि वो चाहती है कि नादिया उनके ब्रांड के लिए मॉडलिंग करें।
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने कई नए डिजाइन्स बनाए हैं। ऐसे में वो चाहते हैं कि इनकी ओपनिंग नदिया ही करे।
नादिया ने रयजन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। कोविड 19 से जंग लड़ते हुए वो प्रॉपर गाउन के बिना ही मरीजों का इलाज कर रही थी।
अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि नदिया ने ये ऑफर माना है या नहीं। लेकिन जब इन तस्वीरों पर उससे अस्पताल ने सफाई मांगी थी तो उसने साफ़ कहा था कि उसे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि ये गाउन इतने पारदर्शी हैं। फिलहाल नर्स की तस्वीर लेने वाले मरीज पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।