दावा: 3 साल बाद इस जगह होगा साईं बाबा का जन्म, तीसरी बार जिंदा होकर लौटेंगे भक्तों के बीच
शिरडी: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 9 जनवरी को साईं बाबा के जन्मस्थान को लेकर दिए बयान के बाद शिरडी में विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने शिरडी की जगह पाथरी शहर को साईं बाबा का जन्मस्थान बताया, जिसके बाद काफी विवाद पैदा हो गया है। इस बयान के कारण शिरडी के बाहर सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी है। विवाद भले ही शिरडी और पाथरी को लेकर हो रहा है, लेकिन आहत साईं बाबा के भक्त हैं। लोग भले ही जन्मस्थल को लेकर विरोध कर रहे हो, लेकिन खुद साईं बाबा ने कभी अपने जन्मस्थल और धरम को लेकर कुछ जिक्र नहीं किया।
| Published : Jan 19 2020, 12:44 PM IST / Updated: Jan 19 2020, 03:59 PM IST
दावा: 3 साल बाद इस जगह होगा साईं बाबा का जन्म, तीसरी बार जिंदा होकर लौटेंगे भक्तों के बीच
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
हिंदू धर्म के मुताबिक हर भगवान ने कई बार अवतार लिया है। उसी तरह साईं बाबा के भी अवतरित होने की कहानियां हैं।
29
साईं बाबा के चमत्कारों में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग भी आस्था रखते हैं। उनके अवतारों को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं।
39
कहा जाता है कि साईं बाबा कुल तीन बार अवतार लेंगे। इनमें से दो बार साईं अवतरित हो चुके हैं।
49
पहला अवतार 1838 से 1842 के बीच हुआ था। उनके जन्मस्थान के बारे में कोई ख़ास जानकारी तो नहीं है लेकिन बताया जाता है कि 16 साल की उम्र में वो शिरडी में आकर बस गए थे। यहीं आकर उन्हें साईं नाम दिया गया था।
59
1918 में साईं बाबा ने देह त्याग दिया था। इसके बाद कहा जाने लगा कि 8 साल बाद साईं बाबा फिर अवतरित होंगे। इस बार एक बच्चे के रूप में।
69
और हुआ भी कुछ ऐसा ही। साईं बाबा की मौत के 8 साल बाद सत्य साईं बाबा आए। उनका जन्म 1926 में आंध्र प्रदेश के पुट्टुपार्थी में हुआ था।
79
13 साल की उम्र में लोगों ने उन्हें साईं बाबा के अवतार के रूप में स्वीकार कर लिया था। बॉलीवुड जगत से लेकर तमाम बड़े सितारे उनकी पूजा करते थे। 2011 में सत्य साईं बाबा ने देह त्याग दिया था।
89
इसके बाद की भविष्यवाणी में विश्वास करें तो एक बार फिर साईं बाबा अवतरित होने वाले हैं। इन्हें प्रेमा साईं बाबा कहा जाएगा। इनका जन्म कर्नाटक के किसी जिले में होगा।
99
भविष्यवाणी के मुताबिक, प्रेमा साईं बाबा का जन्म 2023 से लेकर 2025 तक होगा। यानी अब से तीन साल के बाद साईं बाबा का जन्म होगा।