- Home
- Viral
- बेहद मनहूस साबित हुआ 2020: कोरोना के बाद अप्रैल में इस देश में लगी भीषण आग, कई दिनों से धधक रहे जंगल
बेहद मनहूस साबित हुआ 2020: कोरोना के बाद अप्रैल में इस देश में लगी भीषण आग, कई दिनों से धधक रहे जंगल
हटके डेस्क: दुनिया का ध्यान कोरोना वायरस की तरफ है। हर कोई कोरोना पर नियंत्रण के लिए काम कर रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने अभी तक 14 लाख 31 हजार से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है। वहीँ मरने वालों की संख्या 82 हजार को पार कर चुका है। पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस से जुंग लड़ रही है। साल 2020 को शुरुआत से ही मनहूस कहा जा रहा था। जनवरी में जहां ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग ने तबाही मचाई वहीं कोरोना ने भी जमकर मौत का तांडव किया। अभी भी कोरोना कहर बरपा रही है। इस बीच अब नई खबर थाईलैंड से सामने आ रही है, जहां जंगल में लगी आग से पूरा देश धधक रहा है। कोरोना के बीच इस तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया। ऐसे में वहां रहने वाली एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट @Junnyy_ पर इस आग की तस्वीरें पोस्ट कर दुनिया का ध्यान इस तरफ खींचने की कोशिश की।
115

चीन का जानलेवा वायरस थाईलैंड में भी फ़ैल चुका है। थाईलैंड अपनी आर्थिक स्थिति के लिए पर्यटन पर निर्भर है लेकिन कोरोना के कारण ये पूरी तरह ठप हो चुका है।
215
यहां अभी तक कोरोना के कुल 22 सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
315
कोरोना के कारण दुनिया के कई देश लॉकडाउन किये जा चुके हैं। ऐसे में थाईलैंड में पर्यटकों की नो एंट्री हो चुकी है।
415
सारी दुनिया की नजर कोरोना पर है। इस बीच थाईलैंड के जंगल में बीते कई दिनों से आग लगी हुई है।
515
इंस्टाग्राम पर जुन्नी नाम की इस लड़की ने लिखा कि उसका अकाउंट काफी मशहूर तो नहीं है, लेकिन वो दुनिया का ध्यान थाईलैंड में लगी आग की तरफ ले जाना चाहती है।
615
थाईलैंड में लगी आग की तरफ वर्ल्ड मीडिया का ध्यान नहीं गया है। लेकिन यहां चिआंग मई की जंगलों में भीषण आग लगी हुई है।
715
ये आग 25 मार्च से लगी है। जो धीरे-धीरे फैलती जा रही है। इस आग में कई जानवर जलकर ख़ाक हो गए हैं।
815
बता दें कि साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने भी भीषण तबाही मचाई थी। उस समय इस खबर को वर्ल्ड मीडिया ने काफी कवर किया था।
915
जुन्नी ने अपने पोस्ट में लिखा कि यहां की प्रसाशन नहीं चाहती कि ये खबर बाहर आए। इस कारण वर्ल्ड मीडिया में इसकी कोई खबर नहीं है।
1015
1115
अपने पोस्ट में लड़की ने लिखा कि देश अभी इस आग को इग्नोर कर रही है। लेकिन जिस हिसाब से ये आग फैल रही है, वो चिंता का विषय है।
1215
इस आग की भनक देश के बाहर किसी को नहीं होने दिया जा रहा है। जिससे हर बीतते दिन के साथ आग और ज्यादा भीषण रूप धारण कर रहा है।
1315
तस्वीरों के सामने आने पर इसे कई लोगों ने शेयर किया। साथ ही इस आग को बुझाने के लिए वर्ल्ड फोरम से रिक्वेस्ट भी की गई।
1415
अभी तक इस आग में कई हजार जानवर जिन्दा जल गए हैं। जिस हिसाब से ये आग बढ़ रहा है, मौत का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।
1515
लोगों को उम्मीद है कि कोरोना के कहर के बीच इस आग को बुझाया जा सके। ताकि ये आग और ज्यादा तबाही ना मचाए।
Latest Videos