- Home
- Viral
- सिर्फ खांसने-छींकने से नहीं, गैस छोड़ने से भी फैलता है कोरोना, मेडिकल एक्सपर्ट्स ने किया खुलासा
सिर्फ खांसने-छींकने से नहीं, गैस छोड़ने से भी फैलता है कोरोना, मेडिकल एक्सपर्ट्स ने किया खुलासा
हटके डेस्क: हटके डेस्क: दुनिया कोविड 19 लड़ रही है। इस खतरनाक वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। वायरस से लड़ाई के लिए अभी सिर्फ देशों को लॉकडाउन किया गया है, ताकि ये वायरस आगे ना फैले। कोरोना को लेकर लगातार शोध किये जा रहे हैं। वायरस के वैक्सीन से लेकर इसके सभी पहलुओं पर लगातार रिसर्च की जा रही है। इस बीच अब एक नया खुलासा भी किया गया है। जहां अभी तक कहा जा रहा था कि ये वायरस खांसने-छींकने से फैलता है, अब नए रिसर्च में ये बात सामने आई है कि कोरोना इंसानों द्वारा गैस छोड़ने से भी फैलता है।

काफी समय से लोगों के बीच ये बहस चल रही है कि कोरोना के फैलने के क्या-क्या जरिये हैं? अब इस बहस में एक और नयी बात जुड़ गई है।
अभी तक कहा जाता था कि कोरोना वायरस खांसने-छींकने से फैलता है। अब एक नए रिसर्च में ये बात सामने आई है कि कोरोना वायरस इंसानों द्वारा गैस छोड़ने से भी फैलता है।
फार्ट के जरिये कोरोना फैलने को लेकर लंबे समय से बहस चल रही थी। अब ऑस्ट्रेलिया की नंबर वन न्यूज साइट News.com.au की एक रिपोर्ट में इस सवाल का जवाब मशहूर फिजिशियन डॉ नॉर्मन स्वान ने दिया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को एक-दूसरे के आसपास फार्ट करने से बचना चाहिए। ताकि वायरस ना फैले। साथ ही ये कोशिश करनी चाहिए कि बिना पैंट्स के भी आप ऐसा बिलकुल ना करें।
रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि कोरोना पॉजिटिव इंसान के फार्ट के जरिये भी ये वायरस फैलता है। कुछ दिनों पहले ही ये पता चला था कि इंसान के पॉटी में भी वायरस पाया जाता है।
अब ऑस्ट्रेलियाई सरकार लोकल वेस्टवाटर की भी जांच कर रही है। क्यूंकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि बाथरूम से निकला गंदा पानी भी कोरोना फैला रहा है।
डॉ स्वान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव इंसान के पॉटी में ये वायरस होता है। ऐसे में जब वो फार्ट करता है, तो वहां से भी ये वायरस बाहर फैलता है।
इससे बचने के लिए उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि पब्लिक में फार्ट ना करें। साथ ही पैन्ट्स और अंडरवेअर्स पहने रहे।
काफी पहले एक रिसर्च में ये बात सामने आई थी कि टॉयलेट फ्लश करने से पहले लिड जरूर गिरा दें। ऐसा इसलिए कि टॉयलेट के पानी के जरिये कई खतरनाक बैक्टेरिया बाथरूम में फ़ैल जाते हैं।
हालांकि, बीजिंग के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, फार्ट के जरिये वायरस नहीं फैलता है। तब तक जब तक कोई बिना पैंट्स के ऐसा ना करें।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News