कोई उठाती है मैला, तो कोई बेचती है जिस्म, आजादी के 72 साल बाद भी नर्क भोग रहे ये लोग
| Published : Dec 02 2019, 10:40 AM IST
कोई उठाती है मैला, तो कोई बेचती है जिस्म, आजादी के 72 साल बाद भी नर्क भोग रहे ये लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
दुनियाभर में भारत में ही सबसे ज्यादा बंधुआ मजदूर हैं। एक अनुमान के मुताबिक, भारत की कुल जनसंख्या का 1.40 प्रतिशत आज किसी की गुलामी कर रहा है।
27
गुलामी का दंश झेल रहे ये लोग या तो बाल मजदूर होते हैं या गांव से काम की तलाश में आए बेरोजगार युवा। कई महिलाओं को देह व्यापार में धकेलकर भी उन्हें मजदूर बना लिया जाता है।
37
इन मजदूरों की जिंदगी चंद सिक्कों के लिए दूसरों के हाथों में दे दी जाती है। ये अपनी मर्जी से सो नहीं सकते, उठ नहीं सकते। यहां तक कि खाने के लिए भी इन्हें अपने मालिक पर निर्भर करना पड़ता है।
47
बच्चों से मजदूरी के वो काम करवाए जाते हैं, जो बड़े तक बेहद डरकर करते हैं।
57
आपको बता दें कि इन लोगों के बीमार होने से लेकर मौत तक के लिए प्रशासन लापरवाह है। वैसे तो भारत में बाल मजदूरी गैर कानूनी है लेकिन तब भी खुलेआम आप इन्हें सड़कों पर काम करते हुए देख सकते हैं।
67
बता दें कि भारत सरकार द्वारा ये प्रण लिया गया है ि 2030 तक यहां से करीब 1 करोड़ 80 लाख मजदूरों को मुक्त करवाया जाएगा।
77
लेकिन तब तक ये बेचारे नर्क भोगने के लिए मजबूर हैं।